यदि आप रेलवे ग्रुप D भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो Previous Year GK Questions आपके लिए सबसे बड़ी कुंजी साबित हो सकते हैं RRB Group D में पूछा जाने वाला GK सेक्शन सीधा तथ्यात्मक और स्कोरिंग होता है इसलिए पुराने वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का अभ्यास आपकी सफलता को कई गुना बढ़ा देता है इस पोस्ट में हम आपके लिए वे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न लेकर आए है जो रेलवे Group D परीक्षा में पहले पूछे जा चुके हैं और आगामी परीक्षा में फिर से पूछे जाने की पूरी संभावनाएं हैं।

RRB Group D CBT Exam में अधिकतर प्रश्न Static GK, Indian Polity, History, Geography, Economics, Physics Chemistry Biology Basics और Current Affairs से पूछे जाते हैं Previous Year Papers को हल करने से आपको समझ आता है कि किस टॉपिक पर ज्यादा फोकस करना है और किस तरह के प्रश्न बार बार रिपीट होते हैं। इससे आपकी तैयारी लक्ष्य के अनुसार और भी मजबूत बनती है।
इस पोस्ट में दिए गए सभी GK सवाल उन प्रश्नों पर आधारित हैं जो पहले रेलवे परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं इनका अभ्यास करने से आपकी स्पीड Accuracy और Confidence तीनों बढ़ेंगे यदि आप RRB Group D में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो इन Previous Year Questions को जरूर पढ़ें और रिवीजन में शामिल करें।
रेलवे Group D परीक्षा में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा है इसलिए सही स्ट्रैटेजी के साथ तैयारी करना बेहद जरूरी है पिछले वर्षों में पूछे गए GK प्रश्न आपकी तैयारी को रियल एग्ज़ाम लेवल पर परखते हैं और आपको उन Topics पर फोकस करने में मदद करते हैं जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं आज ही तैयारी शुरू करें और अपने चयन के अवसर बढ़ाएँ।
SSC Latest Test Series
RRB Group D Previous Year Paper: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ये प्रश्न, कर लें तैयारी
Q. ‘पेस मेकर’ का क्या कार्य है?
Ans. दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
Q. ‘हड़प्पा सभ्यता’ का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन थे
Ans. दयाराम साहनी
Q. जर्मेनियम है एक
Ans. सेमी-कण्डक्टर
Q. ‘गैम्बिट’ पद किस खेल से सम्बन्धित है
Ans. शतरंज से
Q. ‘भारत-भारती’ पुस्तक के लेखक कौन है
Ans. मैथिलीशरण गुप्त
Q. इटली के पुनर्जागरण का कवि कौन था
Ans. दाँते
Q. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक जिसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में जैन धर्म अपनाया था
Ans. चन्द्रगुप्त मौर्य
Q. प्रसिद्ध पुस्तक ‘गीत-गोविन्द’ किसके द्वारा लिखी गई
Ans. जयदेव द्वारा
Q. ‘गुल-ए-नग्मा’ के लेखक कौन है
Ans. रघुपति सहाय ‘फिराक’
Q. मनुष्य की आँखों की स्वस्थ क्रियाशीलता कौन-सा विटामिन बढ़ाता है
Ans. विटामिन A
Q. भांगड़ा किस राज्य का सर्वप्रिय लोकनृत्य है
Ans. जाब का
Q. मार्श गैस किसे कहा जाता है
Ans. मिथेन को
Q. किस ग्रह का नाम प्यार की रोमनदेवी के नाम पर रखा गया है
Ans. वीनस
Q. ‘एवियन इनफ्लूएन्जा’ किस विषाणु से होता है
Ans. H5N1 से
Q. राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के नीचे मुद्रित ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से उद्धृत है
Ans. मुण्डक उपनिषद से
Q. केन्द्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की भाषा क्या है
Ans. मलयालम
Q. सिखवाद (सिखिज्म) का प्रवर्तन कब हुआ
Ans. 1500 ई. में
Q. रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था
Ans. जे. एच. ड्यूरान्ट
Q. विश्व का विशालतम जीवित प्राणी है
Ans. नीली ह्वेल
Q. भारत के सैन्य दल का सर्वोच्च कमाण्डर कौन है
Ans. राष्ट्रपति
Q. चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में यूनानी (ग्रीक) राजदूत था
Ans. मेगस्थनीज
Q. सारनाथ में किसने अपना पहला धर्मोपदेश दिया था
Ans. बुद्ध ने
Q. वित्त आयोग का गठन कितने वर्ष पर होता है
Ans. पाँचवें वर्ष
अंतिम शब्द
RRB Group D भर्ती परीक्षा में सफलता पाने के लिए सही दिशा में की गई तैयारी सबसे अधिक मायने रखती है पिछले वर्षों में पूछे गए GK प्रश्नों का अभ्यास करना न केवल आपके ज्ञान को मजबूत करता है बल्कि परीक्षा पैटर्न को भी बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है यदि आप इन सवालों को नियमित रूप से हल करते हैं तो आप आसानी से उन महत्वपूर्ण टॉपिक्स की पहचान कर पाएंगे जो अक्सर दोहराए जाते हैं इससे आपकी स्पीड, Accuracy और Confidence तीनों में सुधार होगा।
अंत में जितना अधिक आप प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आपके चयन की संभावना बढ़ेगी रेलवे Group D परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इसी तरह Previous Year Questions का अभ्यास जारी रखें और अपनी तैयारी को लगातार बेहतर बनाते रहें आपकी सफलता की राह अब और भी आसान है बस निरंतर मेहनत करते रहें।


Thank you
Thanks Thankyou
thank you