RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 12 : नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट ढूंढ रहे हो तो यह प्रैक्टिस सेट आप सभी के लिए है क्योंकि इसके अंदर सभी चुनिंदा प्रश्नों का टेस्ट बनाकर आपको दिया गया है इस टेस्ट को करके आप अपनी तैयारी और भी बेहतर कर पाओगे |

रेलवे एनटीपीसी की तैयारी करनी हो या रेलवे के किसी अन्य परीक्षा की तैयारी उसमें सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है परंतु सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए आज का यह टेस्ट आप सभी के लिए जरूरी है हम रोजाना आप सभी के लिए टॉपिक वाइज जीके कवर करते हैं और आज का हमारा टॉपिक है विश्व के प्रमुख द्वीप एवं द्वीप समूह इसलिए इस टेस्ट को पूरा जरूर करें और अपनी तैयारी को बेहतर करें |
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 11 for NTPC CBT Exam
RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 12
Q. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है?
उत्तर – ग्रीनलैंड
Q. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन है?
उत्तर – इण्डोनेशिया
Q. डियगो गार्सिया द्वीप किस महासागर में स्थित है?
उत्तर – हिन्द महासागर में
Q. किस द्वीप को ‘प्रशांत महासागर का चौराहा’ कहा जाता है?
उत्तर – हवाई द्वीप को
Q. किस द्वीप को ‘अधिक द्वीप’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर – आईसलैंड को
Q. किस द्वीप को प्राचीन नाम सैंडविच द्वीप है?
उत्तर – हवाई द्वीप का
Q. कौन-सा द्वीप ‘इण्डोनेशिया का हृदय स्थल’ कहलाता है?
उत्तर – जावा
Q. इण्डोनेशिया की राजधानी ‘जकार्ता’ किस द्वीप पर स्थित है?
उत्तर – जावा द्वीप पर
Q. जापान की राजधानी टोकियो किस द्वीप पर स्थित है?
उत्तर – होन्शू द्वीप पर
Q. जापान का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
उत्तर – होन्शू
Q. जापान का सबसे छोटा द्वीप कौन-सा है?
उत्तर – शिकोकू
Q. भारत का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
उत्तर – मध्य अण्डमान
Q. भारत का दक्षिणतम द्वीप कौन-सा है?
उत्तर – ग्रेट निकोबार
Q. तुफुना द्वीप किस देश से संबंधित है?
उत्तर – फिलीपींस से
Q. जापान का नागासाकी नगर किस द्वीप पर स्थित है?
उत्तर – क्यूशू
Q. एशिया का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
उत्तर – बोर्नियो
Q. भारत एवं श्रीलंका के मध्य स्थित द्वीप कौन-सा है?
उत्तर – कच्चा तीवु द्वीप
Q. भारत एवं श्रीलंका के मध्य विवाद किस द्वीप को लेकर है?
उत्तर – न्यूमूर द्वीप
Q. कौन-सा खाड़ी द्वीप एक देश के रूप में स्थित है?
उत्तर – बहरीन
Q. किस दो देशों के बीच संकाकू द्वीप के स्वामित्व का विवाद है?
उत्तर – चीन और जापान के
Q. फाकलैंड द्वीप किस देश का अंग है?
उत्तर – ब्रिटेन
Q. नॉर्वे के तट के निकट स्थित छोटे-छोटे द्वीपों की पंक्ति को क्या कहा जाता है?
उत्तर – स्कैरी कॉय
Q. जावा और सुमात्रा द्वीप किस देश में स्थित हैं?
उत्तर – इण्डोनेशिया में
RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 12 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply