समान्य विज्ञान (Science) प्रैक्टिस सेट (17)
समान्य विज्ञान (Science) प्रैक्टिस सेट (17)

समान्य विज्ञान (Science) प्रैक्टिस सेट नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का  Online Test ले के आया हु ये Science Quiz In Hindi आने वाले परीक्षा जैसे ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK) के लिए महत्वपूर्ण हे |

जैसा कि सभी को पता है कि विज्ञान में बोहत प्रश्न महत्वपूर्ण में हम आप सभी को 25 प्रश्नों का अभ्यास सेट बना के आप सभी को प्रोवाइड कर रहे हैं हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दे |

समान्य विज्ञान (Science) से संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट

0 votes, 0 avg

समान्य विज्ञान (Science) प्रैक्टिस सेट ( 17 ) 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

Q. मानव शरीर की सबसे कम जीवन काल वाली कोशिकाएं

Q. प्रथम कोशिका की उत्पति किस स्थान पर हुई

Q. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है

Q. मानव शरीर की सबसे छोटी कोशिकाएं

Q. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है

Q. मानव शरीर में पायें जाने वाली अमीनों अम्लों की संख्या हैं

Q. बिच्छु में श्वसन अंग होते हैं

Q. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई होती है

Q. पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है

Q. लैक्टोज किसमें पाया जाता है

Q. कोशिका का शक्ति ग्रह है

Q. हड्डी का प्रयोग उर्वरक के रूप में किया जाता हैं क्योंकि इसमें पौधा पोषक तत्व होता हैं

Q. इटाई-इटाई रोग किस धातु के कारण होता है

Q. खाद्य प्रोटीन के दो सबसे समृद्ध ज्ञात स्त्रोत है

Q. प्रतिदिन सामान्यतः हमारे हदय को कपाट (वाल्व) लगभग कितनी बार खुलते और बन्द होते है

Q. श्वसन दर सबसे कम होगी

Q. प्राणी में सबसे लम्बी कोशिका है

Q. मनुष्य की जीभ के किस क्षेत्र तक कडुवाहाट की संवदना सीमित रहती है

Q. कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है

Q. थाइरॉक्सिन की कमी से होने वाला रोग है

Q. शरीर में रोग प्रतिरोधकता के लिए जिम्मेदार होती हैं

Q. स्फिग्नौमैनोमीटर से नापते हैं

Q. लाइसोसोम की खोज किसने की

Your score is

The average score is 0%

0%

समान्य विज्ञान (Science) संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न | Important Gk Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams

Q. कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है

  • माइटोकॉण्ड्रिया

Q. खाद्य प्रोटीन के दो सबसे समृद्ध ज्ञात स्त्रोत है

  • सोयबीन और मूंगफली

Q. मानव त्वचा का रंग बनता है

  • मेलानिन से

Q. रक्त-दाब का नियंत्रण कौन करता है

  • अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रन्थि

Q. रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है

  • स्फिग्मोमैनोमीटर

Q. सर्वप्रथम मनुष्यों में वर्णान्धता का वर्णन किया

  • हेरनर ने (1876 में)

Q. नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है

  •  लाल 

Q. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते है

  • इस्कीमिया

Q. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या होती है

  • 20

Q. शरीर में उत्तकों का निर्माण होता है

  • प्रोटीन से

Q. स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है?

  • किरमिजी लाल

Q. क्षार लाल लिटमस को करता है

  •  नीला 

Q. मानव शरीर के भीतर खून निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है?

  • हिपेरिन

Q. गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता हैं

  • कैरोटिन

Q. एक वर्णान्ध व्यक्ति में पहचान करने की क्षमता नहीं होती है

  • हरा एवं लाल रंग की

Q. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित-

  • आयोडीन

Q. निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है-

  • डोडो पक्षी 

Q. कायिक जनन पाया जाता है-

  • आलू में

Q. रक्त के थक्के जमने के कारण है

  • आम्बिन

Q. हीमाग्लोबिन का कार्य है

  • ऑक्सीजन ले जाना

Q. रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है

  • स्फिग्मोमैनोमीटर

Q. जब रक्त में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जमा होता है तब कौन-सा अंग काम नहीं कर रहा होता है

  • वृक्क

Q. मनुष्य की जीभ के किस क्षेत्र तक कडुवाहाट की संवदना सीमित रहती है

  • पिछला भाग

Q. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है

  • c

Q. पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है

  • ऐमीनो अम्ल

Q. लैक्टोज किसमें पाया जाता है

  • दूध

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं कि आप को यह सभी सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न विज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी में पसंद आए होंगे और आप सभी ने सभी पर आसानी से याद कर सकेंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसका उल्लेख करें अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी छात्रों की मदद कर पाएं और हमारा भी धन्यवाद दोस्तों |

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now