SSC CHSL 2025 परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह समय सबसे महत्वपूर्ण है हर साल लाखों अभ्यर्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होते हैं ताकि वे एक स्थिर सम्मानजनक और सरकारी करियर की दिशा में कदम बढ़ा सकें ऐसे में सही दिशा में की गई तैयारी नियमित अभ्यास और परीक्षा पैटर्न की समझ ही आपकी सफलता की कुंजी बन सकती है इसी उद्देश्य से तैयार किया गया है SSC CHSL 2025 Practice Set 3 जो आपकी तैयारी को और अधिक सटीक और प्रभावी बनाने में मदद करेगा।

SSC CHSL 2025 Practice Set 3: Free Mock Test for CBT Exam
SSC CHSL 2025 Practice Set 3: Free Mock Test for CBT Exam

इस प्रैक्टिस सेट में General Knowledge, Current Affairs, History, Polity, Geography, Science और Static GK से जुड़े ऐसे सवाल शामिल किए गए हैं जो पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों में बार-बार पूछे गए हैं इससे न केवल आपको परीक्षा के रुझान को समझने में मदद मिलेगी बल्कि आप अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें सुधार भी सकेंगे यह सेट पूरी तरह से SSC CHSL 2025 Exam Pattern पर आधारित है जिससे आपको वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्राप्त होगा।

आज के समय में सिर्फ पढ़ाई करना काफी नहीं है बल्कि समझदारी से अभ्यास करना जरूरी है इस Free Mock Test for SSC CHSL 2025 के माध्यम से आप समय प्रबंधन सटीकता और प्रश्न चयन की कला को बेहतर बना सकते हैं इससे आपकी परीक्षा में प्रदर्शन स्वाभाविक रूप से मजबूत होगा और चयन की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

अगर आप सच में SSC CHSL 2025 में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो यह Practice Set 3 आपके लिए एक Game Changer साबित हो सकता है इसे रोज़ाना अभ्यास करें अपनी प्रगति को ट्रैक करें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें क्योंकि मेहनत हमेशा सफलता की राह बनाती है।

0%
3

मुग़ल वंश से सम्बंधित 20+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

Q. निम्न इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?

Q. अकबर ने किसे 'कविराय' / 'कविराज' की उपाधि दी ?

Q. औरंगजेब के विरुद्ध हुए उत्तर भारत के विद्रोहों का सही क्रम है

Q. किस जाट नेता ने बादशाह अकबर के मकबरे (सिकन्दरा) को हानि पहुंचायी तथा अकबर की कब्र को खोदकर उसकी हड्डियों को जला दिया?

Q. साकी मुसतइद खाँ की रचना मआसिर-ए-आलमगीरी' को किसने 'मुगल राज्य का गजेटियर' की संज्ञा दी है ?

Q. 'जिस प्रकार स्पेन के फोड़े ने नेपोलियन को बर्बाद किया उसी प्रकार दक्कन के फोड़े ने औरंगजेब को'—यह उक्ति किस इतिहासकार की है?

Q. किस मुगल बादशाह को उसकी प्रजा 'शाही वेश में एक दरवेश/फिकीर' कहती थी ?

Q. किसने अकबर को 'जिल्ल-ए-इलाही' (खुदा की परछाईं) एवं 'फर्र-ए-इन्दी' (खुदा से निकलने वाली रोशनी) कहा?

Q. 'दीवान-ए-वजीरात-ए-कल' नामक नये पद की स्थापना किसने की ?

Q. अकबर के समय मुगल सूबों (प्रांतों) की संख्या 15 थी जो औरंगजेब के समय बढ़कर हो गई

Q. अंतिम रूप से जजिया कर समाप्त करने वाला मुगल बादशाह था

Q. हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में क्या कहा जाता था ?

Q. मनसबदारी व्यवस्था में माहाना (MonthScale) जागीरों के प्रचलन का श्रेय है

Q. जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई ?

Q. मुगल स्थापत्य कला के संदर्भ में, 'पिट्रा डयुरा' (Pietra Dura) का अर्थ है-

Q. भारत में चार बाग शैली का प्रथम मकबरा है

Q. पिट्टा ड्यूरा का आरंभ किसने किया?

Q. वह कौन सी पहली इमारत है जिसका निर्माण पूर्णरूपेण संगमरमर से हुआ है और जिसमें पिटा ड्यूरा का प्रयोग हुआ है?

Q. निम्न में किस शासक का काल ‘संगमरमर का काल' कहलाता है?

Q. जहाँगीर ने किस चित्रकार को फारस के शाह एवं उसके अमीरों का छविचित्र (Portrait) बनाने के लिए फारस (ईरान) भेजा?

Q. औरंगजेबकालीन ऐतिहासिक ग्रंथ 'नुस्खा-ए-दिलकुशा' के रचनाकार थे

Q. 'अकबरनामा' किसने लिखा?

Q. एतामद-उद-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया?

Q. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वीकार न की थी?

Q. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने 'पट्टा' एवं 'कबूलियत' की प्रथा आरम्भ की

Your score is

The average score is 61%

0%

SSC Latest Test Series

टेस्ट शुरू करे 6 TEST
टेस्ट शुरू करे 5 TEST
टेस्ट शुरू करे 4 TEST
टेस्ट शुरू करे 3 TEST

SSC CHSL 2025 Practice Set 3: Free Mock Test for CBT Exam

Q. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता हैं?

Ans. 8 सितम्बर

Q. ‘विश्व जल दिवस’ कब मनाया जाता है ?

Ans. 22 मार्च

Q. किसने होमरूल लीग की स्थापना की थी?

Ans. बाल गंगाधर तिलक

Q. प्रथम नोबेल पुरस्कार जितने वाले वाले कौन हैं?

Ans. रविंद्रनाथ टैगोर (साहित्य )

Q. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?

Ans. लार्ड कर्जन

Q. कवी कालिदास किसके राजकवि थे?

Ans. विक्रमादित्य

Q. सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं ?

Ans. रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त

Q. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे ?

Ans. हिन्दू कॉलेज

Q. इन्सुलिन की खोज की

Ans. वैटिंग एवं वेस्ट ने

Q. इंसुलिन शरीर में बनती है

Ans. अग्नाशय द्वारा

Q. हैजा के रोगाणुओं की खोज किसने की थी

Ans. राबर्ट कोच

Q. ब्रिटिश ने पंजाब को किस सन् में अपने राज में मिलाया था

Ans. 1849

Q. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था

Ans. सिराजुद्दोला

Q. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।

Ans. रौलेट एक्ट

Q. अंग्रेजों ने कब ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति अपनाई थी ?

Ans. 1858 ई. में बाद

Q. चंद्रमा पर पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति था

Ans. नील आर्मस्ट्रांग

Q. मानस किस नदी की उपनदी है ?

Ans. गोदावरी

Q. हुक का नियम किस सीमा तक परिभाषित है?

Ans. प्रत्यास्थता की सीमा तक

Q. भारत के राष्ट्रपति को किससे वेतन दिया जाता है?

Ans. भारत की संचित निधि से

Q. संसद के सदन में सरकारी विधेयक कौन प्रस्तुत करता है?

Ans. मंत्रिपरिषद का कोई भी सदस्य

Q. अजमेर को किस नाम से जाना जाता है

Ans. राजस्थान का हृदय

अंतिम शब्द

हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC CHSL 2025 Practice Set 3 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now