SSC CHSL 2025 परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह समय सबसे महत्वपूर्ण है हर साल लाखों अभ्यर्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल होते हैं ताकि वे एक स्थिर सम्मानजनक और सरकारी करियर की दिशा में कदम बढ़ा सकें ऐसे में सही दिशा में की गई तैयारी नियमित अभ्यास और परीक्षा पैटर्न की समझ ही आपकी सफलता की कुंजी बन सकती है इसी उद्देश्य से तैयार किया गया है SSC CHSL 2025 Practice Set 3 जो आपकी तैयारी को और अधिक सटीक और प्रभावी बनाने में मदद करेगा।

इस प्रैक्टिस सेट में General Knowledge, Current Affairs, History, Polity, Geography, Science और Static GK से जुड़े ऐसे सवाल शामिल किए गए हैं जो पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों में बार-बार पूछे गए हैं इससे न केवल आपको परीक्षा के रुझान को समझने में मदद मिलेगी बल्कि आप अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें सुधार भी सकेंगे यह सेट पूरी तरह से SSC CHSL 2025 Exam Pattern पर आधारित है जिससे आपको वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्राप्त होगा।
आज के समय में सिर्फ पढ़ाई करना काफी नहीं है बल्कि समझदारी से अभ्यास करना जरूरी है इस Free Mock Test for SSC CHSL 2025 के माध्यम से आप समय प्रबंधन सटीकता और प्रश्न चयन की कला को बेहतर बना सकते हैं इससे आपकी परीक्षा में प्रदर्शन स्वाभाविक रूप से मजबूत होगा और चयन की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
अगर आप सच में SSC CHSL 2025 में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो यह Practice Set 3 आपके लिए एक Game Changer साबित हो सकता है इसे रोज़ाना अभ्यास करें अपनी प्रगति को ट्रैक करें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें क्योंकि मेहनत हमेशा सफलता की राह बनाती है।
SSC Latest Test Series
SSC CHSL 2025 Practice Set 3: Free Mock Test for CBT Exam
Q. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans. 8 सितम्बर
Q. ‘विश्व जल दिवस’ कब मनाया जाता है ?
Ans. 22 मार्च
Q. किसने होमरूल लीग की स्थापना की थी?
Ans. बाल गंगाधर तिलक
Q. प्रथम नोबेल पुरस्कार जितने वाले वाले कौन हैं?
Ans. रविंद्रनाथ टैगोर (साहित्य )
Q. 1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?
Ans. लार्ड कर्जन
Q. कवी कालिदास किसके राजकवि थे?
Ans. विक्रमादित्य
Q. सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं ?
Ans. रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त
Q. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे ?
Ans. हिन्दू कॉलेज
Q. इन्सुलिन की खोज की
Ans. वैटिंग एवं वेस्ट ने
Q. इंसुलिन शरीर में बनती है
Ans. अग्नाशय द्वारा
Q. हैजा के रोगाणुओं की खोज किसने की थी
Ans. राबर्ट कोच
Q. ब्रिटिश ने पंजाब को किस सन् में अपने राज में मिलाया था
Ans. 1849
Q. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था
Ans. सिराजुद्दोला
Q. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
Ans. रौलेट एक्ट
Q. अंग्रेजों ने कब ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति अपनाई थी ?
Ans. 1858 ई. में बाद
Q. चंद्रमा पर पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति था
Ans. नील आर्मस्ट्रांग
Q. मानस किस नदी की उपनदी है ?
Ans. गोदावरी
Q. हुक का नियम किस सीमा तक परिभाषित है?
Ans. प्रत्यास्थता की सीमा तक
Q. भारत के राष्ट्रपति को किससे वेतन दिया जाता है?
Ans. भारत की संचित निधि से
Q. संसद के सदन में सरकारी विधेयक कौन प्रस्तुत करता है?
Ans. मंत्रिपरिषद का कोई भी सदस्य
Q. अजमेर को किस नाम से जाना जाता है
Ans. राजस्थान का हृदय
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC CHSL 2025 Practice Set 3 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Thanks for the help sir