SSC CHSL 2025 परीक्षा में General Knowledge सेक्शन हमेशा से हाई-स्कोरिंग हिस्सा माना जाता है इस Practice Set 7 में आपको ऐसे सवाल मिलेंगे जो SSC के पिछले वर्षों के पेपर नए ट्रेंड और CBT Exam पैटर्न पर आधारित हैं यह सेट आपकी तैयारी को मजबूत बनाने के साथ-साथ परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की समझ भी बढ़ाता है।

GK सेक्शन में इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं यह Practice Set 7 इन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को कवर करता है ताकि आप एक ही स्थान पर पूर्ण और परीक्षा उपयोगी तैयारी कर सकें प्रत्येक प्रश्न आपके कॉन्सेप्ट को मजबूत करने और रिवीजन को आसान बनाने में मदद करता है।
SSC CHSL CBT Exam में GK के प्रश्न अक्सर सीधे और तथ्यात्मक होते हैं लेकिन समय पर सही अभ्यास न होने से कई छात्र अंक गंवा देते हैं इस Mock Test में शामिल प्रश्न आपकी स्पीड और Accuracy दोनों का परीक्षण करते हैं जिससे आप असली परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को और तेज कर सकते हैं। जितना अधिक अभ्यास उतना बेहतर स्कोर।
यदि आप SSC CHSL 2025 में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं तो यह GK आधारित Practice Set 7 आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यहाँ दिए गए प्रश्न पूरी तरह एग्ज़ाम-ओरिएंटेड हैं और आपकी कमियों को पहचानने में मदद करते हैं नियमित रूप से इस तरह के Mock Tests हल करने से आपकी तैयारी मजबूत होती है और सफलता की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है।
SSC Latest Test Series
SSC CHSL 2025 Practice Set 7: Free Mock Test for CBT Exam
Q. थार भूमि कहाँ स्थित है
Ans. राजस्थान
Q. भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है
Ans. उत्तर प्रदेश
Q. कवी कालिदास किसके राजकवि थे?
Ans. विक्रमादित्य
Q. सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं ?
Ans. रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त
Q. नंद वंश का अंतिम शासक निम्न में से कौन था ?
Ans. धनानंद
Q. राज्य नीति का कौन-सा निदेशक सिद्धांत अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित है ?
Ans. 51
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सहकारी समितियों के संवर्धन से संबंधित है?
Ans. 43B
Q. किस संशोधन के तहत गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था?
Ans. 56वें
Q. इंडियन नेशनल फ्लैग को किसने डिजाइन किया था?
Ans. पिंगली वेंकैया
Q. भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन था
Ans. सरदार वल्लभभाई पटेल
Q. बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?
Ans. महापरिनिर्वाण
Q. राजस्थान में परमाणु विद्युत केंद्र कहां स्थित है
Ans. रावतभाटा
Q. राष्ट्रीय एकता परिषद की अध्यक्ष कौन हैं
Ans. प्रधानमंत्री
Q. किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन प्रभावित की जाती है
Ans. भारत की संचित निधि को
Q. भारतीय रूपया डिज़ाइन किसने किया?
Ans. उदय कुमार धर्म लिंगम
Q. भारत के नेपोलियन के रूप में किसे जाना जाता है?
Ans. समुद्रगुप्त
Q. मराठों, और अफगानिस्तान के शासक अहमद शाह दुर्रानी के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
Ans. 1761
Q. 2011-2012 में की गई गणनाओं के अनुसार, ग्रामीण भारत के व्यक्तियों के लिए गरीबी रेखा____प्रति माह तय की गई थी।
Ans. ₹816
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक कब और कहाँ हुई थी?
Ans. 1885, बॉम्बे में
Q. भारत में प्रमुख फ्रांसीसी बस्ती बताइए।
Ans. पांडिचेरी
Q8. क्रिकेट का मक्का किस मैदान को कहा जाता है
Ans. लॉर्ड्स
Q9. भारत ने सबसे पहले वर्ल्ड कप कब जीता था
Ans. 1983
Q. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे ?
Ans. हिन्दू कॉलेज
Q. सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है
Ans. जम्मू-कश्मीर
Q. डंकन पास किसके मध्य स्थित है
Ans. दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC CHSL 2025 Practice Set 7 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Thanks