दोस्तों आज में आप सभी को 15 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi | Today current affairs in Hindi, Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi प्रोवाइड करूंगा यह सब GK question answer in Hindi आने वाले प्रतियोगी एक्साम्स के लिए बोहत इम्पोर्टेन्ट हे |
Note – आप सभी को निचे Questions के बाद Online Test Provide किया गया हे टेस्ट जरूर दे |
15 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में SAARC चार्टर दिवस कब मनाया गया है ?
a. 06 दिसंबर
b. 08 दिसंबर
c. 07 दिसंबर
d. 9 दिसंबर
Ans. B
- 01 Dec- विश्व Aids दिवस, BSF का 58वां स्थापना दिवस
- 02 Dec – राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस,गुलामी के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- 3 Dec- विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- 04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस
- 05 Dec- विश्व मृदा दिवस
- 06 Dec- डॉ भीमराव अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि मनायी गयी
- 07 Dec- सशख सेना झंडा दिवस
Q. हाल ही में NABARD के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियक्त किया गया है ?
a. रेवती अय्यर
b. धनंजय परिमल
c. शाजी केवी
d. अचलेन्द्र रेड्डी
Ans. C
- राष्ट्रीय जैव विविधता आयोग का अध्यक्ष सी अचलेन्द्र रेड्डी को नियुक्त किया
- प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया
- लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- SEBI ने सुंदरमण राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया
- अरुण गोवान को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया
- IOA की एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया
- गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना गया
Q. हाल ही में Oxford डिक्शनरी ने किसे 2022 का वर्ड ऑफ़ द इयर चुना है ?
a. CRISIS
b. Goblin mode
c. WAR
d. CORONA
Ans. B
- वर्ष 2022 के ‘ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर’ के रूप में स्लैंग टर्म ‘गॉब्लिन मोड’ (goblin mode) को चुना गया है.
- इतिहास में पहली बार ‘वर्ड ऑफ द ईयर’ को पब्लिक वोट की माध्यम से चुना गया है
- इस वर्ड को 318,956 वोट मिले जो कुल वोटिंग का 93% है.
Q. हाल ही में जम्मू कश्मीर में कहाँ तीन दिवसीय हथियार फायरिंग प्रतियोगिता संपन्न हुयी है ?
a. उड़ी
b. अनन्तनाग
c. ऊधमपुर
d. अरनिया
Ans. C
- भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया
- चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हुआ है।
- गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पहाड़ियों को ST का दर्जा देने की घोषणा की है।
- जम्मू कश्मीर में श्री नगर में लगभग तीन दशक के बाद पहला मल्टीप्लेक्स खुला है
- जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने 120 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र को समर्पित किया किया
Q. हाल ही में केरल सरकार ने किसे केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है?
a. वेंकेटेश अय्यर
b. मल्लिका साराभाई
c. धनराज परिमल नाथवानी
d. प्रीति सूदन
Ans. B
- केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पॉसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
- केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है.
- केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है
- केरल सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है
- केरल ट्रैक एशिया कप 2022′ की मेजबानी करेगा
Q. हाल ही में भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?
a. आदित मित्तल
b. मित्रभा गुहा
c.राहुल श्रीवास्तव
d. धनराज परिमल नाथवानी
Ans. A
- 71वें शतरंज ग्रैंडमास्टर- संकल्प गुप्ता (महाराष्ट्र)
- 72वें शतरंज ग्रैंडमास्टर- मित्रभा गुहा (कोलकाता)
- 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर- भारत सुब्रमन्यम (तमिलनाडु)
- 74वें शतरंज ग्रैंडमास्टर- राहुल श्रीवास्तव (तेलंगाना)
- 75वें शतरंज ग्रैंडमास्टर- बी प्रणव (तमिलनाडु)
- 76वें शतरंज ग्रैंडमास्टर प्रणव आनंद (बेंगलुरु)
Q. हाल ही में ISRO किसके लिए स्थानिक डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर जियोपोर्टल का विकास करेगा ?
a. बनारस
b. मुंबई
c. लद्दाख
d. जम्मू कश्मीर
Ans. C
- अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया
- 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी
- सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भारत के पहले सामुदायिक संग्रहालय’ का उद्घाटन लेह लद्दाख में हुआ है
Q. हाल ही में किसने नई दिल्ली में FAI वार्षिक संगोष्ठी का उद्घाटन किया है ?
a. डॉ एस. जयशंकर
b. डॉ मनसुख मंडाविया
c. राजनाथ सिंह
d. नितिन गडकरी
Ans. B
Q. हाल ही में नवंबर माह में भारत का कोयला उत्पादन कितने प्रतिशत बढ़ा है ?
a. 11.66%
b. 22.70%
c. 2.8%
d. 4.53%
Ans. A
कोयला मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2022 में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 12.82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जबकि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और अन्य कैप्टिव खदानों ने क्रमशः 7.84 फीसदी और 6.87 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।
Q. हाल ही में TIME मैगजीन ने किस देश के राष्ट्रपति को 2022 का ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ चुना है ?
a. अमेरिका
b. यूक्रेन
c. भारत
d. रूस
Ans. B
- टाइम मैगजीन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को चुना ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2022’ वाशिंगटन, एएनआइ।
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को टाइम मैगजीन ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ सम्मान से नवाजा है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया है ?
a. कर्नाटक
b. असम
c. मेघालय
d. केरल
Ans. C
- ‘बांगला महोत्सव’ मेघालय में मनाया गया में मान्यता मिली है
- मेघा कयाक महोत्सव 2022 मेघालय में शुरू हुआ है।
- मेघालय के मुख्यमंत्री ने ‘नागरिक जुड़ाव और संचार कार्यक्रम’ शुरू किया है।
- मेघालय में स्थित सीमलुह गुफा को पहली भारतीय भू विरासत साइट के रूप
- मेघालय के मंत्रिमंडल ने मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल नीति को मंजूरी दी
- डीपी वहलांग मेघालय के नए मुख्य सचिव बने हैं
Q. हाल ही में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड के नए CMD कौन बने हैं ?
a. सुंदरमण राममूर्ति
b. KV सुरेश कुमार
c. मित्रभा गुहा
d. डीपी वहलांग
Ans. B
- वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक के. वी. सुरेश कुमार ने भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में पदभार ग्रहण किया
- ‘फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर’ पर बड़े पैमाने पर काम करने वाले कुमार, कलपक्कम में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (आईजीसीएआर) में ‘रिएक्टर फैसिलिटीज ग्रुप’ के निदेशक थे।
Q. हाल ही में दीना बोलुआर्ट किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं ?
a. जापान
b. पेरू
c. ब्राजील
d. कनाडा
Ans. B
- कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया
- स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनी गयीं
- इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं
- लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
- UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं
- उल्फ क्रिस्टर्सन स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं।
Q. हाल ही में किस राज्य में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है ?
a. तमिलनाडु
b. झारखण्ड
c. कर्नाटक
d. उत्तरप्रदेश
Ans. A
- तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया
- तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया
- तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया
- Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है
- तमिलनाडु की कैबिनेट ने ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने की
Q. हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘मिरेकल्स ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया है ?
a. शिल्पा शेट्टी
b. आचार्य प्रशांत
c. मानसी गुलाटी
d. नरेंद्र मोदी
Ans. C
- नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक गौतम बोरा ने लिखी
- विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक शेन वॉटसन ने लिखी है।
- फ्रांसीसी लेखक रेने नावा ने अपनी नई पुस्तक ‘न्यूक्लिरीजेशन ऑफ एशिया’ का विमोचन किया है।
- हरदीप सिंह पुरी ने ‘Delhi University: सेलिब्रेटिंग 100 ग्लोरियस इयर्स’ नामक पुस्तक लिखी है
15 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi Today current affairs in Hindi
यह भी पढ़े Daily Current Affairs
Topic Wise Current Affairs | Click Here |
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs | Click Here |
Monthly Current Affairs | Click Here |
GK important Questions Quiz
अंतिम शब्द
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 15 December 2022 Top Current Affairs Questions Online test in Hindi |Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website