नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत के प्रमुख थर्मल पावर प्लांट से संबंधित एक ना एक प्रश्न जरूर आ जाता है इसलिए आज मैं आप सभी को कुछ महत्वपूर्ण भारत के प्रमुख थर्मल पावर प्लांटके बारे में बताऊंगा और उनसे संबंधित प्रैक्टिस सेट भी दूंगा जिससे आप सभी को यह सारे प्रश्न आसानी से याद हो जाएंगे Test देने से पहले यह सभी प्रश्न को आप जरूर पढ़ लेना |
भारत के प्रमुख थर्मल पावर प्लांट यह सभी क्वेश्चन आने वाले एग्जाम के लिए बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है इनमें से एक ना एक क्वेश्चंस आपको आने वाले एग्जाम में जरूर देखने को मिलेगा तो सभी क्वेश्चन को याद कर लेना |
भारत के प्रमुख थर्मल पावर प्लांट Quiz
भारत के प्रमुख थर्मल पावर प्लांट
‘मुंद्रा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- गुजरात
‘सिक्का’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- गुजरात
‘वनकबोरी’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- गुजरात
‘सिपत’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- छत्तीसगढ़
‘तलचर’ सुपर थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- ओडिशा
‘कमलंगा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- ओडिशा
‘कोरबा ‘सुपर थर्मल पावर प्लांटकहा स्थित हे
- छत्तीसगढ़
‘बोकारो’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- झारखंड
‘सिम्हाद्री’ सुपर थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- आंध्रप्रदेश
‘अनपरा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- उत्तर प्रदेश
‘बरौनी’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- बिहार
‘झारसुगुडा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- ओडिशा
‘टिरोदा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- महाराष्ट्र
‘दुर्गापुर’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- पश्चिम बंगाल
‘रिहंद ‘ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
‘गुरु नानक देव’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- भटिंडा (पंजाब)
‘कोटा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- कोटा (राजस्थान)
‘तूतीकोरिन’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- तमिलनाडु
‘विंध्याचल’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- मध्य प्रदेश
‘इंद्रप्रस्थ’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
- दिल्ली

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Very nice