अगर आप RRB Group D जैसे बड़े कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो विज्ञान (Science) को हल्के में लेना अब नहीं चलेगा यह सेक्शन भले ही थ्योरी से जुड़ा हो लेकिन इसमें स्कोर करने के सबसे पक्के मौके छुपे होते हैं बशर्ते आपने सही सवालों की प्रैक्टिस की हो।

आज का यह Science Practice Set उन ही चुनिंदा सवालों से बना है जो बार-बार रेलवे की परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं यह केवल रिवीजन नहीं है यह आपकी समझ सोच और एग्जाम स्ट्रैटजी को मजबूत करने का मौका है।
अगर आप यह टेस्ट दोगे और रोजाना हमारा स्पेशल टेस्ट दोगे तो आप जान पाएंगे की किस टॉपिक पर आप मजबूत हैं और कहां अभी भी सुधार की जरूरत है समय का सही उपयोग कैसे करें और एग्जाम से पहले आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं।
हर सवाल आपको परीक्षा के और करीब ले जाएगा और टेस्ट के बाद तुरंत रिजल्ट से आपको मिल जाएगी आपकी परफॉर्मेंस की साफ़ तस्वीर।
तो तैयार हो जाइए आज का Science Mock Test दीजिए और RRB Group D में अपना सिलेक्शन और भी पक्का कर लीजिए।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-3 for Railway Group D CBT Exam
Q. जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
उत्तर – H₂O
Q. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है?
उत्तर – दूरी
Q. रक्त का थक्का बनाने में कौन-सा विटामिन सहायक होता है?
उत्तर – विटामिन K
Q. विद्युत धारा की इकाई क्या है?
उत्तर – एम्पीयर (Ampere)
Q. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में कौन-सी गैस पाई जाती है?
उत्तर – नाइट्रोजन
Q. मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएं कहाँ बनती हैं?
उत्तर – अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
Q. द्रव को गैस में बदलने की क्रिया को क्या कहते हैं?
उत्तर – वाष्पीकरण
Q. दूध में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला शर्करा कौन सा है?
उत्तर – लैक्टोज
Q. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
उत्तर – त्वचा (Skin)
Q. ध्वनि की गति सबसे अधिक किस माध्यम में होती है?
उत्तर – ठोस (Solid)
Q. पौधों में भोजन का परिवहन किसके द्वारा होता है?
उत्तर – फ्लोएम (Phloem)
Q. प्रकाश का वेग कितना होता है?
उत्तर – 3 × 10⁸ मीटर/सेकेंड
Q. शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
उत्तर – एनीमिया
Q. ऊर्जा का एसआई मात्रक क्या है?
उत्तर – जूल (Joule)
Q. दर्पण में उल्टा प्रतिबिंब किस प्रकार बनता है?
उत्तर – समतल दर्पण में
Q. पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड को किस क्रिया में उपयोग करते हैं?
उत्तर – प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis)
Q. न्यूटन किस चीज की इकाई है?
उत्तर – बल (Force)
Q. थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था?
उत्तर – गैलीलियो
Q. जल शुद्ध करने की सबसे सरल विधि क्या है?
उत्तर – उबालना
Q. बैक्टेरिया किस प्रकार के जीव हैं?
उत्तर – सूक्ष्मजीव (Microorganisms)
Q. मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं?
उत्तर – 206
Q. त्वरण की इकाई क्या होती है?
उत्तर – मीटर/सेकेंड²
Q. पित्त रस कहाँ से स्रवित होता है?
उत्तर – यकृत (Liver)
Q. कौन-सी गैस गुब्बारों में भरने के लिए प्रयोग की जाती है?
उत्तर – हीलियम
Q. सूर्य ऊर्जा किस प्रक्रिया द्वारा पैदा करता है?
उत्तर – नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion)
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-3 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा अगर यह टेस्ट आपकी तैयारी में मददगार रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी RRB Group D परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें आपका धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Mujhe sbi subject ke paper solution kne h