अगर आप RRB Group D की तैयारी में हैं और सोच रहे हैं कि विज्ञान (Science) के सवालों में महारत कैसे हासिल की जाए तो यह Practice Set 6 आपके लिए एक शानदार अवसर साबित होगा।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-6
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-6

इस सेट में फिज़िक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के ऐसे चुनिंदा प्रश्न शामिल किए गए हैं जो बार-बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं और जिनकी आने वाले एग्ज़ाम में भी अहम भूमिका होने वाली है।

यह मॉक टेस्ट आपके कॉन्सेप्ट को गहराई से समझने कठिन सवालों से डर दूर करने और रिवीजन को प्रभावी बनाने में मदद करेगा।

हर प्रश्न को इस तरह से तैयार किया गया है कि आप अपनी ताकत और कमज़ोरियों दोनों का विश्लेषण कर सकें और जान सकें कि किन टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

टेस्ट पूरा होते ही आपको रिज़ल्ट और फीडबैक तुरंत मिलेगा जिससे आप अपनी प्रगति का सही आकलन कर सकेंगे।

तो देर मत कीजिए नीचे दिया गया Science Practice Set 6 अभी शुरू कीजिए और अपनी तैयारी को दीजिए नई ऊर्जा और आत्मविश्वास ताकि RRB Group D की सफलता आपकी पहुँच में आ सके।

0

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-6

1 / 29

Q. ब्लड बैंक में रक्त का सुरक्षित रखा जाता हैं

2 / 29

Q. हड्डियों और दाँतों के निर्माण के लिए आवश्यक तत्व है

3 / 29

Q. पत्तियों का रंग हरा होता है

4 / 29

Q. पत्तियों का रंग पीला होता है

5 / 29

Q. पेड़ व पौधे द्वारा खाना तैयार करने की प्रक्रिया हैं

6 / 29

Q. प्रकाश संष्लेशण के लिए आवश्यक है

7 / 29

Q. लार में पाया जाता वाला एन्जाइम

8 / 29

Q. टिबिया नामक हड्डीया पायी जाती हैं

9 / 29

Q. रानीखेत बीमारी फेलती है

10 / 29

Q. RBC का कब्रगाह (शमसान) है

11 / 29

Q. रुमैटिक हदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता हैं

12 / 29

Q. मनुष्य की लाल रुधिर कोशिकाओं (आर.बी.सी.) का जीवन काल कितना होता हैं

13 / 29

Q. किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को रक्त-दाब कहा जाता हैं

14 / 29

Q. वह रुधिर वाहिका कौन-सी है जो जिगर को ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती हैं

15 / 29

Q. कौन-सा अंग ग्लाइकोजिन को बालकोस में बदलता है और रक्त को शुद्ध करता हैं

16 / 29

Q. जब मानव हद्य में बायें निलय का संकुचन होता हैं तो रक्त किसकी तरफ जाता हैं

17 / 29

Q. दिल का दौरा किस कारण से होता है

18 / 29

Q. यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए तो उसके रक्तदाब पर क्या प्रभाव पड़ेगा

19 / 29

Q. जब कोई बाहरी पदार्थ, मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता हैं

20 / 29

Q. कोशिकाओं में तुरंत ऊर्जा उत्पादन के लिए हमको क्या लेना चाहिए

21 / 29

Q. एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संष्लेशण के लिए होती है

22 / 29

Q. विटामिन-सी को और किस नाम से जाना जाता है

23 / 29

Q. जन्तुओं में होनेवाली “फूट एण्ड माउथ" रोग होता हैं

24 / 29

Q. वंशानुगत रोग

25 / 29

Q. सर्वप्रथम मनुष्यों में वर्णान्धता का वर्णन किया

26 / 29

Q. एक वर्णान्ध व्यक्ति में पहचान करने की क्षमता नहीं होती है

27 / 29

Q. थाइरॉक्सिन हार्मोन स्त्रावित होता है

28 / 29

Q. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या होती है

29 / 29

Q. शरीर में उत्तकों का निर्माण होता है

Your score is

The average score is 0%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-6 for Railway Group D CBT Exam

Q. DNA की द्विकुंडल संरचना की खोज किसने की थी?

उत्तर – वाटसन और क्रिक

Q. ध्वनि तरंग किस माध्यम में सबसे तेज चलती है?

उत्तर – ठोस

Q. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?

उत्तर – यकृत (Liver)

Q. विद्युत धारा की इकाई क्या है?

उत्तर – एम्पीयर

Q. मनुष्य में रक्त समूह प्रणाली की खोज किसने की थी?

उत्तर – कार्ल लैंडस्टीनर

Q. प्रकाश वर्ष किसे मापने की इकाई है?

उत्तर – दूरी

Q. सबसे हल्का गैस कौन सा है?

उत्तर – हाइड्रोजन

Q. वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन सी है?

उत्तर – नाइट्रोजन

Q. द्रवों का घनत्व मापने वाला उपकरण कौन सा है?

उत्तर – हाइड्रोमीटर

Q. अम्ल और क्षार के बीच प्रतिक्रिया से क्या बनता है?

उत्तर – नमक और जल

Q. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटा हड्डी कौन सा होता है?

उत्तर – स्टेप्स (Stapes)

Q. पानी का पीएच मान कितना होता है?

उत्तर – 7

Q. किस धातु का गलनांक सबसे कम होता है?

उत्तर – पारा

Q. हृदय का मुख्य कार्य क्या होता है?

उत्तर – रक्त को पंप करना

Q. हरे पौधों में भोजन निर्माण की क्रिया को क्या कहते हैं?

उत्तर – प्रकाश संश्लेषण

Q. वोल्टमीटर का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?

उत्तर – विभवांतर

Q. मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाओं का जीवन काल कितना होता है?

उत्तर – लगभग 120 दिन

Q. पानी में घुलने वाली विटामिन कौन-कौन से हैं?

उत्तर – विटामिन B और C

Q. उष्मा का मात्रक क्या होता है?

उत्तर – जूल

Q. क्लोरोफिल किसके लिए आवश्यक होता है?

उत्तर – प्रकाश संश्लेषण

Q. त्वचा का रंग किस पदार्थ के कारण होता है?

उत्तर – मेलानिन

Q. पौधों में जल के परिवहन के लिए कौन सा ऊतक जिम्मेदार है?

उत्तर – जाइलम

Q. न्यूटन का पहला नियम किससे संबंधित है?

उत्तर – जड़त्व

Q. दूध को दही में परिवर्तित करने वाले बैक्टीरिया का नाम क्या है?

उत्तर – लैक्टोबैसिलस

Q. शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन किसके द्वारा होता है?

उत्तर – हीमोग्लोबिन

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-6 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा अगर यह टेस्ट आपकी तैयारी में मददगार रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी RRB Group D परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें आपका धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now