क्या आप RRB Group D या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं तो इतिहास (History) का यह Practice Set आपके लिए सुनहरा मौका है अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जाने का।

इतिहास एक ऐसा विषय है जिसमें हर साल कई सवाल दोहराए जाते हैं लेकिन सही तैयारी और नियमित अभ्यास से आप इन सवालों पर आसानी से पकड़ बना सकते हैं इस सेट में भारत के प्राचीन मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास से ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल हैं जो न केवल पिछले एग्ज़ाम में पूछे गए हैं बल्कि आने वाले परीक्षाओं में भी दोहराए जाने की पूरी संभावना रखते हैं।
यह Practice Set आपकी इतिहास की समझ को मजबूत करेगा आपको बताएगा कि किन टॉपिक्स पर आप मजबूत हैं और किन हिस्सों में अभी सुधार की ज़रूरत है हर सवाल को परीक्षा के पैटर्न और रिवीजन को ध्यान में रखते हुए चुना गया है ताकि आप परीक्षा हॉल में आत्मविश्वास के साथ जवाब दे सकें।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D Exam History Mock Test SET-14 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 15 for Railway Group D CBT Exam
Q. किस गवर्नर जनरल को ‘भारत का निर्माता’ कहा जाता है?
उत्तर – लॉर्ड डलहौजी ( लॉर्ड डलहौज़ी, भारत के गवर्नर जनरल ने “आधुनिक भारत के निर्माता” की उपाधि प्राप्त की )
Q. पत्तन की संधि (Treaty of Purandar) किसके बीच हुई थी?
उत्तर – शिवाजी और औरंगज़ेब के प्रतिनिधि जयसिंह
Q. कुटुब मीनार का निर्माण किसने शुरू करवाया था?
उत्तर – कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. ‘अलीगढ़ आंदोलन’ के प्रवर्तक कौन थे?
उत्तर – सर सैयद अहमद खान
Q. दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था?
उत्तर – कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. ‘अमृत बाजार पत्रिका’ के संस्थापक कौन थे?
उत्तर – सिसिर कुमार घोष और मोटी लाल घोष
Q. कौन सा मुगल शासक चित्रकला में निपुण था और खुद भी चित्र बनाता था?
उत्तर – बाबर
Q. स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – चित्तरंजन दास और मोतीलाल नेहरू
Q. ‘तुगलकाबाद’ नगर की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – ग़यासुद्दीन तुगलक
Q. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – आटमराम पांडुरंग
Q. ‘वार्धा शिक्षा योजना’ किस वर्ष प्रस्तावित हुई थी?
उत्तर – 1937
Q. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था?
उत्तर – 1931
Q. किस स्वतंत्रता सेनानी को ‘लोकमान्य’ कहा जाता है?
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक
Q. किस क्रांतिकारी को ‘पंजाब का शेर’ कहा जाता था?
उत्तर – लाला लाजपत राय
Q. “तंजौर चित्रकला” किसके संरक्षण में विकसित हुई?
उत्तर – मराठा शासकों के समय
Q. भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई?
उत्तर – 1906
Q. गांधीजी ने सत्याग्रह आश्रम की स्थापना कहाँ की थी?
उत्तर – अहमदाबाद
Q. पाला वंश की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – गोपाल
Q. कौन सा गुप्त शासक ‘उत्तर भारत का नेपोलियन’ कहलाता था?
उत्तर – समुद्रगुप्त
Q. 1857 की क्रांति के समय कानपुर के नेता कौन थे?
उत्तर – नाना साहेब
Q. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन सा था?
उत्तर – लोथल
Q. सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से कब इस्तीफा दिया था?
उत्तर – 1939
Q. ‘अलीपुर बम कांड’ किससे संबंधित है?
उत्तर – अरविंदो घोष और क्रांतिकारी आंदोलन
Q. ब्रिटिश संसद ने भारत सरकार अधिनियम कब पारित किया था?
उत्तर – 1935
Q. लाल-बाल-पाल में ‘बाल’ किसे कहा जाता था?
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 15 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद
Hi