अगर आप RRB Group D परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो विज्ञान (Science) सेक्शन को हल्के में बिल्कुल न लें आज का यह Science Practice Set आपके लिए खासतौर पर तैयार किया गया है जिसमें भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) के वे चुनिंदा प्रश्न शामिल हैं जो पिछली परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए हैं और आगे भी आने की पूरी संभावना है।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7

यह सेट न सिर्फ आपके कॉन्सेप्ट को मजबूत करेगा बल्कि आपको यह भी सिखाएगा कि परीक्षा में समय का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए और मुश्किल सवालों को आसानी से कैसे हल किया जाए।

टेस्ट देने के बाद मिलने वाला तुरंत स्कोर और एनालिसिस आपको यह बताएगा कि किन टॉपिक्स में आप अच्छे हैं और कहाँ और मेहनत करने की ज़रूरत है।

तो चलिए, बिना समय गंवाए इस Science Practice Set को हल करना शुरू करें और अपनी तैयारी को एक नया आत्मविश्वास और रफ्तार दें RRB Group D में सफलता अब आपके और करीब है।

468

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7

1 / 24

Q. लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है

2 / 24

Q. मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले "स्वीटेक्स" में कितनी ऊर्जा होती है

3 / 24

Q. कार्बोहाइड्रेट के अलावा हमारे आहार में ऊर्जा का एक प्रमुख स्त्रोत होता है

4 / 24

Q. आमाश्य में भोजन कितने समय तक रहता हैं

5 / 24

Q. जीनोम चित्रण का सबंध है

6 / 24

Q. कौन-सा हॉर्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है

7 / 24

Q. आयोडिन टेस्ट का प्रयोग किसकी उपस्थिति जाँचने के लिए होता हैं

8 / 24

Q. दूध में नहीं पाया जाने वाला विटामिन है

9 / 24

Q. बॉन्क्राईटिस एक रोग है

10 / 24

Q. प्लाज्मोडियम परजीवी है

11 / 24

Q. शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है

12 / 24

Q. मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है

13 / 24

Q. पायरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है

14 / 24

Q. पीयुष ग्रन्थि को नियंत्रित करने वाली ग्रन्थि है

15 / 24

Q. पेप्सीन का एक उदाहरण है

16 / 24

Q. विटामिन की खोज किसने की थी

17 / 24

Q. एडवर्ड जेनर द्वारा विकसित टीके का संबंध किस बीमारी से है

18 / 24

Q. पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है क्योंकि यह

19 / 24

Q. जल में अधिक मात्रा में पलुऑरीन पाए जाने पर, क्या समस्या हो सकती है

20 / 24

Q. आत्माघाती थैलियों के नाम से जाना जाता है

21 / 24

Q. सबसे छोटी कोशिका होती है

22 / 24

Q. जिस बिमारी में रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है उसका नाम है

23 / 24

Q. रक्त में श्वेत कणों का मुख्य प्रयोजन क्या है

24 / 24

Q. सबसे छोटी जीवित कोशिका है

Your score is

The average score is 60%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-6 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7 for Railway Group D CBT Exam

Q. मानव शरीर में इंसुलिन का स्राव किस ग्रंथि से होता है?

उत्तर – अग्न्याशय (Pancreas)

Q. पृथ्वी का सबसे नजदीकी ग्रह कौन सा है?

उत्तर – शुक्र (Venus)

Q. पीतल (Brass) किन धातुओं का मिश्रधातु है?

उत्तर – तांबा और जस्ता

Q. रक्त का लाल रंग किसके कारण होता है?

उत्तर – हीमोग्लोबिन

Q. तरल को गैस में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

उत्तर – वाष्पीकरण (Evaporation)

Q. पौधों में भोजन का परिवहन किस ऊतक द्वारा होता है?

उत्तर – फ्लोएम (Phloem)

Q. मनुष्य की आंख में छवि किस भाग पर बनती है?

उत्तर – रेटिना (Retina)

Q. परमाणु बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

उत्तर – नाभिकीय विखंडन (Nuclear Fission)

Q. ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए मुख्य गैस कौन सी है?

उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂)

Q. किस धातु को क्विकसिल्वर कहा जाता है?

उत्तर – पारा (Mercury)

Q. कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है?

उत्तर – माइटोकॉन्ड्रिया

Q. रेडियो तरंगों की खोज किसने की थी?

उत्तर – हेनरिक हर्ट्ज़

Q. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?

उत्तर – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग

Q. किस अम्ल को ‘विटामिन C’ कहा जाता है?

उत्तर – एस्कॉर्बिक अम्ल (Ascorbic Acid)

Q. दूध में कौन सा शर्करा पाई जाती है?

उत्तर – लैक्टोज़

Q. वह कौन सी शक्ति है जो हमें पृथ्वी पर बनाए रखती है?

उत्तर – गुरुत्वाकर्षण बल

Q. किस यंत्र का उपयोग तापमान मापने के लिए किया जाता है?

उत्तर – थर्मामीटर

Q. हृदय का अध्ययन किस विज्ञान में किया जाता है?

उत्तर – कार्डियोलॉजी

Q. किस गैस का उपयोग पानी को शुद्ध करने में किया जाता है?

उत्तर – क्लोरीन

Q. बिजली के बल्ब में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – आर्गन या नाइट्रोजन

Q. मानव शरीर में कैल्शियम की कमी से कौन-सा रोग होता है?

उत्तर – रिकेट्स / ऑस्टियोपोरोसिस

Q. वह प्रक्रिया क्या है जिसमें हरा पौधा सूर्य के प्रकाश में अपना भोजन बनाता है?

उत्तर – प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis)

Q. चुंबक का दक्षिण ध्रुव किस ध्रुव को आकर्षित करता है?

उत्तर – उत्तर ध्रुव

Q. श्वसन क्रिया में मनुष्य कौन सी गैस बाहर निकालता है?

उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड

Q. पानी को उबालने का तापमान कितना होता है?

उत्तर – 100°C (समुद्र तल पर)

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा अगर यह टेस्ट आपकी तैयारी में मददगार रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी RRB Group D परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें आपका धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now