SSC MTS Exam 2025 उन अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और अपने सामान्य ज्ञान सेक्शन को मजबूत बनाना चाहते हैं हर साल इस परीक्षा में General Knowledge का सेक्शन सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह न केवल आपके स्कोर को बढ़ाता है बल्कि चयन में भी निर्णायक साबित होता है इसीलिए हमने आपके लिए तैयार किया है SSC MTS 2025 Practice Set जिसमें ऐसे सवाल शामिल हैं जो पिछले वर्षों में बार बार पूछे जा चुके हैं या जिनके पूछे जाने की संभावना सबसे अधिक है।

इस Practice Set में इतिहास भूगोल विज्ञान भारतीय संविधान करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्न शामिल हैं जो परीक्षा के पैटर्न के अनुसार तैयार किए गए हैं यह सेट आपके ज्ञान का परीक्षण करेगा और आपको यह समझने में मदद करेगा कि किन विषयों पर आपकी पकड़ मजबूत है और किन हिस्सों में सुधार की आवश्यकता है।
अगर आप SSC MTS 2025 Exam में बेहतर स्कोर करना चाहते हैं तो इस Practice Set को रोज़ाना हल करना शुरू करें निरंतर अभ्यास से आपकी सटीकता आत्मविश्वास और गति तीनों में सुधार होगा जिससे सफलता की राह आसान बनेगी।
याद रखें सफलता मेहनत धैर्य और निरंतर प्रयास का परिणाम होती है इस Practice Set को अपनी तैयारी का हिस्सा बनाएं और अपने सपनों की सरकारी नौकरी के एक कदम और करीब पहुंचें यह GK आधारित सेट न सिर्फ SSC MTS 2025 बल्कि RRB CHSL Delhi Police और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बेहद उपयोगी है।
SSC MTS Latest Test Series
SSC MTS 2025 Practice Set : Free Mock Test for CBT Exam
Q. जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यूनाइटेड किंगडम में निम्न में से किस पार्टी की सरकार थी?
Ans. लेबर पार्टी
Q. संविधान सभा की पहली बैठक
Ans. 9 दिसंबर 1946
Q. मुगल शासक जहीरूद्दीन मुहम्मद किस नाम से विख्यात था ?
Ans. बाबर
Q. सबीमाला श्री अय्यप्पा मंदिर किस राज्य में स्थित है?
Ans. केरल
Q. किस देश के प्रधानमंत्री के निवास को ‘Temple Trees’ कहा जाता है?
Ans. श्रीलंका
Q. केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
Ans. एक भी नहीं
Q. थीन बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
Ans. रावी नदी
Q. तराइन 1 का युद्ध कब लड़ा गया
Ans. 1191
Q. आगरा का संस्थापक कौन था
Ans. सिकंदर लोदी
Q. मार्शल आर्ट ‘थांग टा’ किस भारतीय राज्य से संबंधित है?
Ans. मणिपुर
Q. निम्नलिखित में से कौन से देश में दुनिया का सबसे बड़ा कृषि भूमि क्षेत्र है?
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. एक सर्वदाता का ब्लड ग्रुप क्या होता है
Ans. 0
Q. रक्त में RBC के बढ़ने से कौन-सी स्थिति बन जाती हैं
Ans. पॉलीसाइथीमिया
Q. सार्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है
Ans. AB
Q. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पहली बार संशोधन किस वर्ष किया गया था?
Ans. 1976
Q. इंदौर का संस्थापक कौन था
Ans. अहिल्या बाई
Q. गांधी नगर, जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर बाँध किस नदी पर निर्मित है?
Ans. चम्बल
Q. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है ?
Ans. अनुच्छेद 110
Q. डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स (राज्य हड़प नीति) किसने आरंभ किया था ?
Ans. लार्ड डलहौजी
Q. सबसे कम उम्र में राष्ट्रपति पद को सुशोभित करनेवाले व्यक्ति कौन थे?
Ans. नीलम संजीव रेड्डी
Q. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गांधी थे।
Ans. कांग्रेस के सदस्य नहीं थे
Q. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
Ans. वोमेशचन्द्र बनर्जी
Q. राज्यसभा की पहली बैठक कब हुई थी?
A. 26 जनवरी 1950
B. 13 मई 1952
C. 26 नवम्बर 1949
D. 2 अप्रैल 1951
Q. स्वतंत्रता के बाद संविधान सभा के अध्यक्ष कौन बने थे?
A. जवाहरलाल नेहरू
B. डॉ. भीमराव अंबेडकर
C. डॉ. राजेंद्र प्रसाद
D. इनमें से कोई नहीं
इस सवाल का जवाब आप हमें कमेंट में बताएं।
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC MTS 2025 Practice Set पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Thankyou
डा.राजेंद्र प्रसाद
Rajy sabha ki pahali baithak
13 may1952