RRB Group D Exam 2025 Practice Set: Free Mock Test for CBT Exam उन सभी अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया गया है जो रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं और अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं यह Practice Set पूरी तरह नवीनतम रेलवे परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार बनाया गया है जिसमें General Science General Awareness जैसे सभी महत्वपूर्ण सेक्शन शामिल हैं।

इस Mock Test का उद्देश्य उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव देना है ताकि वे अपने समय प्रबंधन, सटीकता और आत्मविश्वास को बेहतर बना सकें इसमें शामिल प्रश्नों का चयन पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों और संभावित विषयों के आधार पर किया गया है जिससे आप यह समझ सकें कि परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं।
अगर आप RRB Group D Exam 2025 या किसी अन्य रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह Practice Set आपके लिए एक अमूल्य संसाधन साबित होगा इसे रोज़ाना हल करने से न केवल आपकी तैयारी मजबूत होगी बल्कि सफलता की संभावना भी कई गुना बढ़ जाएगी।
याद रखे रेलवे में सफलता पाने के लिए केवल पढ़ाई नहीं बल्कि निरंतर अभ्यास समर्पण और सही रणनीति की आवश्यकता होती है इस Practice Set को अपने दैनिक अध्ययन का हिस्सा बनाएं और अपने सपनों की नौकरी के और करीब पहुंचें।
GK Latest Test Series
SSC MTS 2025 Practice Set : Free Mock Test for CBT Exam
Q. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?
Ans: औरंगजेब
Q. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?
Ans: सासाराम
Q. मोक्ष प्राप्ति के साधन की चर्चा किस वैदिक साहित्य में की गई है?
Ans: उपनिषद् से
Q. विश्व का सबसे ऊंचा विश्व शांति स्तूप बिहार में कहां स्थित है
Ans: राजगीर
Q. बुद्ध की 80 फुट ऊंची प्रतिमा जो बोधगया में स्थित है किसके द्वारा निर्मित की गई
Ans: जापानी द्वारा
Q. जैन तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन था
Ans: महावीर स्वामी
Q. स्यादवाद सिद्धांत किससे संबंधित है
Ans: जैन धर्म से
Q. प्रेस की स्वतंत्रता का उल्लेख किस अनुच्छेद में है
Ans: अनुच्छेद 19
Q. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किया गए
Ans: 1976
Q. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था
Ans: नरेन्द्रनाथ दत
Q. भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है
Ans: रूस
Q. भारत के सबसे पूर्वी व पश्चिमी स्थानों में समयांतर कितना है
Ans: 2 घंटे
Q. भारतीय संविधान में प्रस्तावना की भाषा किस देश के संविधान से ली गई है।
Ans: ऑस्ट्रेलिया
Q. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित है?
Ans: आयरलैंड
Q. हमारे संविधान में मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित
Ans: अमेरिका
Q. संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संशोधन द्वारा जोड़े गए थे
Ans: 42वा
Q. उत्तर प्रदेश में स्थित कौन सा स्थान बौद्ध एवं जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है
Ans: कौशांबी
Q. एशिया की ज्योति पुंज के नाम से किसे जाना जाता है
Ans: गौतम बुद्ध को
Q. वह कौन सी पहली इमारत है जिसका निर्माण पूर्णरूपेण संगमरमर से हुआ है और जिसमें पिटा ड्यूरा का प्रयोग हुआ है?
Ans: एतमाद-उद्-दौला का मकबरा
Q. वैदिक नदी अस्किनी की पहचान किस नदी के रूप में की जाती है?
Ans: चिनाब
Q. आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक बार वर्णित नदी कौनसी है
Ans: सिंधु
Q. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
Ans: कालानौर
Q. सांची किसकी कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है?
Ans: बौद्ध
Q. भारतीय रेलवे का पिता / जनक किसे कहा जाता है?
(a) सर एलन विल्सन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) विलियम बेंटिंक
इस सवाल का जवाब आप हमें कमेंट में बताएं।
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये RRB Group D Exam 2025 Practice SET 1 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Thankyou