
Most Important GK Questions अगर आप भी सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हो तो आज मैं आप सभी को सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दूंगा इसके अंदर दिए गए सभी प्रश्न हैं आप सभी का टेस्ट दे सकते हो इससे आप सभी को यह सभी प्रश्न भी आसानी से याद हो जाएंगे इसलिए आप सभी नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक टेस्ट दे |
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |
Most Important GK Questions समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण Questions Online Test
Most Important GK Questions समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. आगरा का संस्थापक कौन था
- सिकंदर लोदी
Q. रूस का राष्ट्रीय चिन्ह क्या हे। हँसिया
- हथौड़ा
Q. उपग्रह संचार के लिए कौन-सा विद्युत चुंबकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है?
- सूक्ष्म तरंग
Q. सबसे अधिक चमकने वाला ग्रह है ?
- शुक्र
Q. तेल और प्राकृतिक गैस-आयोग (ONGC) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
- देहरादून
Q. विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ?
- एम्पीयर
Q. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ?
- पोटेशियम
Q. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
- महानदी
Q. भारत का अनुसंधान केंद्र ‘हिमाद्रि कहाँ स्थित है?
- आर्कटिक क्षेत्र
Q. राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?
- कोलकाता
Q. कौन-सा अभ्यारण्य जगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध हैं ?
- पेरियार (केरल)
Q. ‘The Wheels of History’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
- राम मनोहर लोहिया
Q. भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है ?
- भारत सरकार अधिनियम, 1935 का
Q. मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ?
- मलेरिया
Q. टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
- अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
Q. धर्म सभा के संस्थापक कौन थे-
- राधाकांत देव
Q. जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?
- 1945 में
Q. प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला की हार का मुख्य कारण क्या था ?
- सेनापति मीर जाफर के नेतृत्व वाली सेना ने युद्ध में भाग नहीं लिया।
Q. नहर का वह चैनल जहां पानी को उत्थान द्वारा भूमि की ढलान के विरुद्ध बहने हेतु बाध्य किया जाता है, ___ कहलाता है।
- लिफ्ट चैनल
Q. कोयला की सर्वोत्तम किस्म कौन-सी होती है ?
- एन्धेसाइट
Q. सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर कहाँ मिला ?
- मोहनजोदड़ो में
Q. रेडियो की ट्यूनिंग के लिए प्रयुक्त घटना मूलत: एक _ होता है।
- संघनक
Q. एक तार के प्रतिरोध के बारे में गलत कथन कौन-सा है?
- यह तार की अनुप्रस्थ काट के क्षेत्र के सीधे अनुपात में होता है
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी प्रश्न पसंद आए होंगे और आप सभी ने टेस्ट भी दिया होगा अगर आपके टेस्ट में काम नंबर आए हैं तो आप से भी दोबारा से टेस्ट दे इसे आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे और दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply