अगर आप RRB Group D या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इतिहास का मजबूत ज्ञान आपकी सफलता की कुंजी बन सकता है आज का यह History Practice Set उन्हीं छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो हर टॉपिक को गहराई से समझना चाहते हैं और परीक्षा में कोई भी सवाल छोड़ना नहीं चाहते।

इतिहास एक ऐसा विषय है जिसमें बार-बार वही सवाल घूमा-फिराकर पूछे जाते हैं बस ज़रूरत है उन्हें सही तरीके से याद रखने और समय पर जवाब देने की इस Practice Set में शामिल सवाल भारत के प्राचीन मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास से लिए गए हैं जो न सिर्फ आपके ज्ञान को परखेंगे बल्कि आपको आगामी परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार भी करेंगे।
हर प्रश्न आपको यह जानने में मदद करेगा कि कौन से टॉपिक्स आपकी मजबूत पक्ष हैं और किन पर थोड़ा और फोकस करने की जरूरत है टेस्ट के बाद मिलेगा आपको स्कोर और विश्लेषण जिससे आप अपनी तैयारी का स्तर समझ पाएंगे।
तो अब और इंतज़ार क्यों नीचे दिए गए History Test को अभी दीजिए और इतिहास की तैयारी को बनाइए अपना मजबूत पक्ष – RRB Group D में सफलता अब ज्यादा दूर नहीं।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D Exam History Mock Test SET-11 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 12 for Railway Group D CBT Exam
Q. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में अंग्रेजों ने सिक्खों को पराजित किया था?
उत्तर – लॉर्ड डलहौजी
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर – डब्ल्यू.सी. बनर्जी
Q. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कब हुई थी?
उत्तर – 1858
Q. भारत में रेल का शुभारंभ किसके कार्यकाल में हुआ था?
उत्तर – लॉर्ड डलहौजी
Q. अशोक के अभिलेख किस लिपि में पाए जाते हैं?
उत्तर – ब्राह्मी लिपि
Q. पानीपत की पहली लड़ाई किसके बीच हुई थी?
उत्तर – बाबर और इब्राहीम लोदी
Q. ‘अखंड भारत’ का विचार किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर – विनायक दामोदर सावरकर
Q. बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
उत्तर – 1764
Q. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था?
उत्तर – 1931
Q. किसने नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
उत्तर – कुमारगुप्त प्रथम
Q. दिल्ली सल्तनत की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का संबंध किस स्थान से था?
उत्तर – अजमेर
Q. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रमुख नगर कौन सा था?
उत्तर – मोहनजोदड़ो
Q. 1857 की क्रांति का नेतृत्व दिल्ली में किसने किया था?
उत्तर – बहादुर शाह ज़फर
Q. ‘वंदे मातरम्’ गीत किसने लिखा था?
उत्तर – बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
Q. काकोरी कांड कब हुआ था?
उत्तर – 1925
Q. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंद फौज की स्थापना कब की थी?
उत्तर – 1943
Q. ‘भारतीय संविधान सभा’ की पहली बैठक कब हुई थी?
उत्तर – 9 दिसंबर 1946
Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी?
उत्तर – 1951
Q. भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर – 8 अगस्त 1942
Q. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
उत्तर – 13 अप्रैल 1919
Q. सुभाष चंद्र बोस ने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ नारा कब दिया था?
उत्तर – 1944
Q. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – स्वामी दयानंद सरस्वती
Q. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को कब फाँसी दी गई थी?
उत्तर – 23 मार्च 1931
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 12 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Sunder
Thanks For Your Comment
Super
Stady
RRB Group D test
[email protected]
Thank for you
Very nice 👍 question and answer
Group D Exam date and time