RRB Group D और अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह इतिहास (History) प्रैक्टिस सेट एक सुनहरा अवसर है अपनी तैयारी को अगले स्तर तक पहुँचाने का।

RRB Group D Exam History Mock Test SET-16
RRB Group D Exam History Mock Test SET-16

इतिहास ऐसा विषय है जिसमें हर साल कई प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं लेकिन यदि आप सही रणनीति और नियमित अभ्यास अपनाते हैं तो इन सवालों पर आसानी से पकड़ बनाई जा सकती है इस प्रैक्टिस सेट में प्राचीन मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल है जो न केवल पिछले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं बल्कि आने वाले एग्ज़ाम में भी पूछे जाने की पूरी संभावना रखते हैं।

यह सेट आपकी इतिहास की समझ को और मज़बूत करेगा साथ ही यह बताएगा कि आप किन टॉपिक्स में मजबूत हैं और किन क्षेत्रों में अभी सुधार की आवश्यकता है।

हर प्रश्न को परीक्षा के पैटर्न सटीक रिवीजन और समय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए चुना गया है ताकि आप परीक्षा हॉल में आत्मविश्वास और सटीकता के साथ उत्तर दे सकें।

0

RRB Group D Exam History Mock Test SET-16

1 / 24

Q. किस वंश के सूल्तानों ने सबसे अधिक समय तक ने शासन किया था

2 / 24

Q. भारत में तुगलक वंश के बाद कौन सा वंश शासन में आता हैं

3 / 24

Q. तालिकोटा की प्रसिद्ध लडाई कब हुई थी

4 / 24

Q. दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ

5 / 24

Q. सल्तनत काल में किस कला की उन्नति सर्वाधिक हुई

6 / 24

Q. सूफी आंदोलन मूलतः कहां से प्रारंभ हुआ

7 / 24

Q. अलवार संतो का अविर्भाव किस आधुनिक राज्य में हुआ

8 / 24

Q. बबर ने तुजुक-ए-बाबरी नामक अपने संस्मरण किस भाषा में लिखे थे

9 / 24

Q. शिवाजी के सम-सामयिक मराठा संत का नाम था

10 / 24

Q. विजयनगर के शासकों ने प्रोत्साहित किया

11 / 24

Q. 1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आनेवाले इटली में यात्री का नाम था

12 / 24

Q. कृष्ण देव राय ने कौन सी पुस्तक लिखी थी

13 / 24

Q. ब्लैक-होल त्रासदी कहां घटी थी

14 / 24

Q. बीजापुर अपनी किस चीज के लिए प्रसिद्ध हैं

15 / 24

Q. विजयनगर के मध्यकालीन नगर को आजकल कहते हैं

16 / 24

Q. बहमन शासकों में से बीजापूर में प्रसिद्ध गोल गुम्बज का निर्माण किसने किया था

17 / 24

Q. चित्तौडगढ में विजय स्तंभ किसने बनवाया था

18 / 24

Q. सुविख्यात कोहिनूर हीरा किस खान से निकाला गया था

19 / 24

Q. पानीपत की पहली लडाई किस वर्ष लड़ी गई थी

20 / 24

Q. खानवा के युद्ध में बाबर द्वारा पराजित किया जाने वाला राजपूत राजा था

21 / 24

Q. यात्री इब्नबतूता कहां से आया था

22 / 24

Q. दिल्ली में 'पुराना किला' किसने बनवाया

23 / 24

Q. कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते है, अंततः पूननिर्माण किया गया था

24 / 24

Q. हुमायूं को किस लड़ाई में पराजय के बाद भारत से भागना पडा था

Your score is

The average score is 0%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam History Mock Test SET-15 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 16 for Railway Group D CBT Exam

Q. पत्तन की संधि (Treaty of Purandar) किसके बीच हुई थी?

उत्तर – शिवाजी और औरंगज़ेब के प्रतिनिधि जयसिंह

Q. कुतुब मीनार का निर्माण किसने शुरू करवाया था?

उत्तर – कुतुबुद्दीन ऐबक

Q. प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?

उत्तर – 1757 ईस्वी

Q. चंपारण सत्याग्रह कब हुआ था?

उत्तर – 1917 ईस्वी

Q. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का नारा किसने दिया?

उत्तर – महात्मा गांधी

Q. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था?

उत्तर – 1931 ईस्वी

Q. दिल्ली सल्तनत का पहला शासक कौन था?

उत्तर – कुतुबुद्दीन ऐबक

Q. पानीपत का तीसरा युद्ध किस वर्ष हुआ था?

उत्तर – 1761 ईस्वी

Q. महात्मा गांधी ने दांडी मार्च किस वर्ष शुरू किया?

उत्तर – 1930 ईस्वी

Q. विक्रम संवत की शुरुआत किसने की थी?

उत्तर – राजा विक्रमादित्य

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?

उत्तर – 1885 ईस्वी

Q. अजंता की गुफाएँ किस धर्म से संबंधित हैं?

उत्तर – बौद्ध धर्म

Q. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन सा था?

उत्तर – लोथल

Q. मुग़ल वंश का संस्थापक कौन था?

उत्तर – बाबर

Q. पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू हुई?

उत्तर – 1951 ईस्वी

Q. ‘सुभाष चंद्र बोस’ ने आज़ाद हिंद फौज का गठन किस वर्ष किया?

उत्तर – 1943 ईस्वी

Q. कोलकाता का नाम बदलकर कोलकाता कब किया गया?

उत्तर – 2001 ईस्वी

Q. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की?

उत्तर – हरिहर और बुक्का

Q. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ?

उत्तर – 1930 ईस्वी

Q. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?

उत्तर – विलियम बेंटिक

Q. महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था?

उत्तर – सुभाष चंद्र बोस

Q. अलीगढ़ आंदोलन के जनक कौन थे?

उत्तर – सर सैयद अहमद खान

Q. ‘गदर पार्टी’ की स्थापना कहाँ हुई थी?

उत्तर – अमेरिका

Q. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई किस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुईं?

उत्तर – 1858 ईस्वी

Q. सती प्रथा का अंत किस गवर्नर जनरल ने किया?

उत्तर – लार्ड विलियम बेंटिक

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 16 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now