क्या आप RRB Group D परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि विज्ञान (Science) के सवालों पर पकड़ कैसे मजबूत करें तो आज का यह Science Practice Set आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2

इस टेस्ट में वो सारे सवाल शामिल हैं जो पहले भी कई बार एग्जाम में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं यहां सिर्फ याद नहीं कराना है बल्कि सोचने और समझने की ताकत बढ़ानी है।

Science एक ऐसा सेक्शन है जिसमें समय से पहले दिमाग घबरा सकता है – लेकिन अगर आप रोज़ाना सही प्रैक्टिस करें तो यही सेक्शन आपके लिए सबसे ज्यादा स्कोरिंग साबित हो सकता है।

इस टेस्ट से आप जान पाएंगे की किस टॉपिक में आपकी पकड़ मजबूत है किन चैप्टर्स में आपको सुधार की ज़रूरत है और एग्जाम में समय का सही इस्तेमाल कैसे करें।

हर सवाल आपकी तैयारी को परखने का मौका देगा और टेस्ट के बाद मिलेगा तुरंत रिजल्ट – ताकि आप जान सकें कहाँ आप शानदार हैं और कहाँ थोड़ा और ध्यान देने की ज़रूरत है।

चलिए अब शुरू करते हैं – आज का Science Test दीजिए और एक कदम और आगे बढ़ाइए RRB Group D में Selection की ओर।

0%
2219

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2

Q. रक्त का थक्का बनाने के लिए अनिवार्य प्रोटीन कौन सा है

Q. बारूद बनाने के लिए किस लवण का प्रयोग किया जाता है

Q. पहाड़ों पर जल जल्दी क्यों उबाल लेता है

Q. अंतरिक्ष यान तथा खेलकूद का सामग्री बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है

Q. सबसे भारी धातु कौन सी है

Q. प्रकाश की गति किसके अंदर न्यूनतम होती है

Q. धूप में चश्मे की क्षमता कितनी होती है

Q. गामा किरणों की खोज किसने की थी

Q. बर्फ का पिघलना कौन सा परिवर्तन है

Q. Hydrogen sulphide किसे कहते है

Q. खाना पचाने के लिए किस अम्ल का उपयोग किया जाता है

Q. मटर में कितनी गुणसूत्र पाए जाते हैं

Q. ग्लूकोज के एक अणु में श्वसन मे कितने ATP अणु प्राप्त होते हैं

Q. वायुमंडल दाव को किस यंत्र से मापते है

Q. एक आदर्श तरल की श्यानता कितनी होती है

Q. प्रकाश की वेग की गणना सबसे पहले किसने की थी

Q. इंद्रधनुष में कौन सा रंग दिखाई नहीं देता है

Q. वृक्षों एवं झाड़ियां का अध्ययन क्या कहलाता है

Q. चेचक के टीके का आविष्कार किसने किया था

Q. फल का निर्माण कहां होता है

Q. भूमि का विकृत रूप क्या कहलाता है

Q. हिमोग्लोबिन में पाए जाने वाला लोह यौगिक कौन सा है

Q. क्षय रोग से कौन सा अंग प्रभावित होता है

Q. पुष्पों का अध्ययन क्या कहलाता है

Your score is

The average score is 57%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-1 for Railway Group D CBT Exam

Q. मानव शरीर में विल्ली (Villi) कहाँ पाई जाती हैं?

उत्तर – छोटी आंत

Q. भारत में घरेलू विद्युत आपूर्ति सामान्यतः किस वोल्टेज पर होती है?

उत्तर – 230 वोल्ट AC

Q. भोजन के पाचन में बाइल साल्ट्स (Bile Salts) किस प्रकार सहायता करते हैं?

उत्तर – वे बड़े वसा कणों को छोटे कणों में तोड़ते हैं

Q. किस गैस का प्रयोग फलों को पकाने में किया जाता है?

उत्तर – एथिलीन

Q. सूर्य की किरणों के संपर्क में त्वचा में कौन सा विटामिन बनता है?

उत्तर – विटामिन D

Q. जीवों में अनुवांशिक पदार्थ (Genetic Material) कहाँ पाया जाता है?

उत्तर – कोशिका का नाभिक (Nucleus)

Q. बायोगैस का मुख्य घटक क्या है?

उत्तर – मीथेन

Q. स्थायी कठोर जल (Permanent Hardness of Water) किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

उत्तर – कैल्शियम या मैग्नीशियम के क्लोराइड या सल्फेट

Q. शरीर में त्वरित धड़कन की स्थिति क्या कहलाती है?

उत्तर – टकीकार्डिया

Q. बर्फ को आरा-धूल (Sawdust) में क्यों रखा जाता है?

उत्तर – आरा-धूल ऊष्मा का खराब चालक होता है

Q. आकाश में सबसे हल्की गैस कौन सी है?

उत्तर – हाइड्रोजन

Q. साबुन बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

उत्तर – सैपोनिफिकेशन

Q. ‘ब्राउन एयर’ शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – फोटोकैमिकल स्मॉग

Q. मानव का गर्भावस्था (Gestation) काल कितने दिनों का होता है?

उत्तर – लगभग 270 दिन

Q. पानी में तैरना सबसे आसान किस समुद्र में होता है?

उत्तर – डेड सी (Dead Sea)

Q. विद्युत शक्ति (Electric Power) का SI इकाई क्या है?

उत्तर – वाट (Watt) Q. कूलॉम्ब (Coulomb) किसका SI इकाई है?

उत्तर – इलेक्ट्रिक चार्ज

Q. मृत जल (Hard Water) को शांतिल करने के लिए कौन सी प्रक्रिया प्रयोग होती है?

उत्तर – आयन विनिमय विधि (Ion Exchange Method)

Q. चोलकालसीफेरोल (Cholecalciferol) कौन सा विटामिन है?

उत्तर – विटामिन D3

Q. एन्टीऑक्सीडेंट कौन नहीं है?

उत्तर – चोलकालसीफेरोल

Q. कौन सा धातु सामान्य तापमान पर द्रव रूप में रहती है?

उत्तर – पारा (Mercury)

Q. कोशिका की कौन सी संरचना अनुवांशिक पदार्थ रखती है?

उत्तर – नाभिक (Nucleus)

Q. पाचन में एंजाइम ‘लाइपेज’ किस पदार्थ के टूटने में मदद करता है?

उत्तर – वसा (Fats)

Q. स्थायी कठोर जल किससे हटाया जाता है?

उत्तर – सोडियम कार्बोनेट

Q. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?

उत्तर – यकृत (Liver)

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-2 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा अगर यह टेस्ट आपकी तैयारी में मददगार रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी RRB Group D परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें आपका धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now