15 May Current Affairs in Hindi : SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।

Today Current Affairs in Hindi आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
यहां पर आप का 15 May करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
15 May Current Affairs in Hindi
Q. दिल्ली विधानसभा पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगी?
Q. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस विनिर्माण सुविधा का शुभारंभ किया है?
Q. हाल ही में हैदराबाद शहर में 72 वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई है?
Q. वर्ष 2025 में, तीन जन सुरक्षा योजनाओं ने सामाजिक सुरक्षा सेवा के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं?
Q. हाल ही में भारत सरकार ने स्टारलिंक कंपनी को देश में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दी है?
Q. हाल ही में 10 मई तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय अर्गानिया दिवस’ मनाया गया है?
Q. हाल ही में ब्रिटेन में स्थायी निवास प्राप्त करने के लिए आवश्यक निवास अवधि को पांच वर्ष से बढ़ाकर दस कर दिया गया?
Q. हाल ही में 78वां कान फ़िल्म महोत्सव 2025 फ्रांस में आयोजित हुआ है?
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर बिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है?
Q. निम्नलिखित में से झारखंड सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक 4 गीगावाट सौर ऊर्जा विकसित करने की है?
15 May 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
Premium Free Test – Click Here
1000+ Test Series – Click Here
All Subject Test Series – Click Here
Special Test Series Govt. Jobs – Click Here
Today’s Current Affairs in Hindi – 14 May 2025 | Daily Current Affairs One liner hindi mcq
15 May Current Affairs MCQs in Hindi
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी विधानसभा पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगी?
A. मुंबई विधानसभा
B. दिल्ली विधानसभा
C. असम विधानसभा
D. बिहार विधानसभा
Ans. B
Q. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहां ब्रह्मोस विनिर्माण सुविधा का शुभारंभ किया है?
A.लखनऊ
B.बेंगलुरु
C.चेन्नई
D.भोपाल
Ans. A
Q. हाल ही में किस शहर में 72 वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई है?
A.नासिक
B.पुणे
C.इंदौर
D.हैदराबाद
Ans. D
Q. वर्ष 2025 में, तीन जन सुरक्षा योजनाओं ने सामाजिक सुरक्षा सेवा के कितने वर्ष पूरे कर लिए हैं?
A.05 वर्ष
B.08 वर्ष
C.10 वर्ष
D.15 वर्ष
Ans. C
Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस कंपनी को देश में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दी है?
A. अमेज़न काइपर
B. वनवेब
C. स्टारलिंक
D. रिलायंस जियो
Ans. C
Q. हाल ही में किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय अर्गानिया दिवस’ मनाया गया है?
A.10 मई
B.11 मई
C.12 मई
D.13 मई
Ans. A
Q. हाल ही में ब्रिटेन में स्थायी निवास प्राप्त करने के लिए आवश्यक निवास अवधि को पांच वर्ष से बढ़ाकर कितना कर दिया गया?
A. आठ
B. नौ
C. दस
D. पंद्रह
Ans. C
Q. हाल ही में 78वां कान फ़िल्म महोत्सव 2025 कहां आयोजित हुआ है?
A.फ्रांस
B.चीन
C.जापान
D.इटली
Ans. A
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को कितने बिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है?
A.1 बिलियन डॉलर
B.2 बिलियन डॉलर
C.3 बिलियन डॉलर
D.4 बिलियन डॉलर
Ans. A
Q. निम्नलिखित में से झारखंड सरकार का लक्ष्य किस वर्ष तक 4 गीगावाट सौर ऊर्जा विकसित करने की है?
A.वर्ष 2027
B.वर्ष 2028
C.वर्ष 2030
D.वर्ष 2035
Ans. A
रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स की जानकारी पाने के लिए Ghantajob.Com के साथ जुड़े रहे

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Dear Sir/ma’am My dream is government job in 2025 thank you