दोस्तों आज में आप सभी को 13 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi | Today current affairs in Hindi, Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi प्रोवाइड करूंगा यह सब GK question answer in Hindi आने वाले प्रतियोगी एक्साम्स के लिए बोहत इम्पोर्टेन्ट हे |
Note – आप सभी को निचे Questions के बाद Online Test Provide किया गया हे टेस्ट जरूर दे |
13 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में डॉ भीमराव अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि कब मनायी गयी है ?
a. 05 दिसंबर
b. 06 दिसंबर
c. 07 दिसंबर
d. 08 दिसंबर
Ans. B
- 01 Dec- विश्व Aids दिवस, BSF का 58वां स्थापना दिवस
- 02 Dec- राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस,गुलामी के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- 03 Dec- विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- 04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस
- 05 Dec- विश्व मृदा दिवस
Q. हाल ही में किस IIT ने समुद्र की लहरों से बिजली बनाने के लिए ‘ओसियन वेब एनर्जी कन्वर्टर विकसित किया है ?
a. IIT कानपुर
b. IIT बंगलौर
c. IIT मद्रास
d. IIT मुंबई
Ans. C
- IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
- NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया
- शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने IIT दिल्ली में आईइन्वेंटिव का उद्घाटन किया है
- भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए IIT मद्रास ने ‘नीलेकणि केंद्र’ लांच किया है
Q. हाल ही में अडानी ग्रीन ने कहाँ तीसरा हाइब्रिड पॉवर प्लांट शुरू किया है ?
a. कोलकाता
b. जैसलमेर
C. दिल्ली
d. इंदौर
Ans. B
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने राजस्थान के जैसलमेर में 450 मेगावाट की क्षमता वाले तीसरे हाइब्रिड पावर प्लांट को शुरू कर दिया है। इसके बाद एजीईएल 1440 मेगावाट की परिचालन क्षमता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी विंड- सोलर हाइब्रिड पावर उत्पादक कंपनी बन गई है।
Q. हाल ही में किस संगठन ने वैश्विक जल संसाधन रिपोर्ट 2021 जारी की है ?
a. विश्व जल संगठन
b. विश्व मृदा संगठन
c. विश्व मौसम विज्ञान संगठन
d. विश्व स्वस्थ संगठन
Ans. C
- हाल ही में WMO (विश्व मौसम विज्ञान संगठन) ने अपनी पहली वार्षिक स्टेट ऑफ ग्लोबल वाटर रिसोर्सेज रिपोर्ट 2021 जारी की है
Q. हाल ही में NDDB & Amul किस देश को दूध उत्पादन बढ़ाने हेतु तकनीक सहायता प्रदान करेंगे ?
a. भूटान
b. श्रीलंका
c. अफगानिस्तान
d. पाकिस्तान
Ans. B
- 2024 में ‘अंडर 19 वर्ल्डकप की मेजबानी श्री लंका करेगा
- श्री लंका के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला
- चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है
- श्री लंका ने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए लंबा बीजा जारी करने का फैसला किया है
- अर्जुन रणतुंगा को श्री लंका के खेल परिषद के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है
Q. हाल ही में डॉमिनिक लैपिएर का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. लेखक
b. गायक
c. राजनेता
d. चित्रकार
Ans. A
Q. हाल ही में ‘जे सी बोस: एक सत्याग्रही वैज्ञानिक’ पर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?
a. लखनऊ
b. दिल्ली
c. नई दिल्ली
d. लुधियाना
Ans. C
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने महान भारतीय वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चंद्र बोस की 164वीं जयंती के अवसर पर 3 दिसंबर 2022 को इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर, नई दिल्ली में “जे सी बोस: एक सत्याग्रही वैज्ञानिक के योगदान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन” का आयोजन किया।
Q. हाल ही में मृदा स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है?
a. अमित शाह
b. नरेंद्र सिंह तोमर
c. नितिन गडकरी
d. राजनाथ सिंह
Ans. B
विश्व मृदा दिवस के अवसर पर, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने 5 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली में सतत खेती के लिए मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
Q. हाल ही में भारत का पहला गोल्ड ATM कहाँ खोला गया है ?
a. हैदराबाद
b. चेन्नई
C.शिमला
d.दिल्ली
Ans. A
Goldsikka Pvt Ltd ने हैदराबाद की स्टार्टअप टेक्नोलॉजी कंपनी OpenCube Technologies Pvt Ltd के साथ पार्टनरशिप की है. पार्टनरशिप के बाद दोनों ने देश का पहला गोल्ड ATM लॉन्च किया है. कस्टमर्स इस एटीएम से गोल्ड के सिक्कों को निकाल सकते हैं.
Q. हाल ही में 100 अरब डॉलर की प्रेषण प्राप्त करने वाला पहला देश कौन बना है ?
a. अमेरिका
b. भारत
c.रूस
d. ऑस्ट्रेलिया
Ans. B
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने प्रवासन और गतिशीलता सम्मेलन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
a. अमेरिका
b. जापान
c. जर्मनी
d. ब्रायन
Ans. C
- 13वीं पीटर्सबर्ग जलवायु वार्ता जर्मनी में हुयी है
- जर्मनी मनोरंजन प्रयोजनों के लिए भांग के उपयोग को वैध करेगा।
- पिछले तीन वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले ‘G7 नेता’ ओलाफ शोल्ज बने हैं
Q. हाल ही में कौन फ़ोर्ब्स एशिया हीरोज ऑफ़ फिलेंट्रॉफी सूची में शामिल हुए हैं?
a. रतन टाटा
b. गौतम अडानी
C. मुकेश अंबानी
d. सुंदर पिचाई
Ans. B
इस लिस्ट के 16 वें संस्करण में भारतीय अरबपति कारोबारियों – गौतम अदाणी, शिव नादर के साथ अशोक सूता का नाम शामिल किया गया है।
Q. हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बीच ‘संगम अभ्यास’ का 7वां संस्करण गोवा में संपन्न हुआ है ?
a. ब्रेटेन
b. अमेरिका
c. बांग्लादेश
d. भारत
Ans. B
- अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
- अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला
- अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है
- अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की
Q. हाल ही में विश्व बैंक ने 2022-23 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
a. 6.9%
b. 7.4%
c. 6.1%
d. 7.3%
Ans. A
World Bank: विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। विश्व बैंक की ओर से 6 दिसंबर को भारत से संबंधित ‘अपडेट’ जारी किया गया है।
Q. हाल ही में किस मेट्रो ने सफलतापूर्वक गनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
a. अहमदाबाद मेट्रो
B. मुंबई मेट्रो
c. नागपुर मेट्रो
d.लखनऊ मेट्रो
Ans. C
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और महाराष्ट्र मेट्रो की टीम को नागपुर में सिंगल कॉलम पर हाईवे फ्लाईओवर तथा मेट्रो के साथ सिंगल कॉलम पर तैयार हुए सबसे लंबे डबल डेकर सेतु (3.14 किलोमीटर) का निर्माण करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया
13 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi Today current affairs in Hindi
यह भी पढ़े Daily Current Affairs
Topic Wise Current Affairs | Click Here |
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs | Click Here |
Monthly Current Affairs | Click Here |
GK important Questions Quiz
अंतिम शब्द
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 13 December 2022 Top Current Affairs Questions Online test in Hindi |Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website