12 December 2022 Current Affairs in Hindi, Current Affairs Questions Online test in Hindi

Rate this post

 Current Affairs in hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi Today current affairs in hind

दोस्तों आज में आप सभी को 12 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi | Today current affairs in hind, Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi प्रोवाइड करूंगा यह सब GK question answer in Hindi आने वाले प्रतियोगी एक्साम्स के लिए बोहत इम्पोर्टेन्ट हे |

Note – आप सभी को निचे Questions के बाद Online Test Provide किया गया हे टेस्ट जरूर दे |

12 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में विश्व मृदा दिवस कब मनाया गया है ?

a. 04 दिसंबर
b. 05 दिसंबर
c. 07 दिसंबर
d. 08 दिसंबर

Ans. B

  • 01 Dec- विश्व Aids दिवस, BSF का 58वां स्थापना दिवस
  • 02 Dec- राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस, गुलामी के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 03 Dec- विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस
  • 5-December आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस,विश्व मृदा दिवस
  • 7-December सशस्त्र सेना झंडा दिवस, अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस

Q. हाल ही में किस राज्य में 05 दिसंबर को ‘पराक्रम दिवस’ मनाया गया है ?

a.दिल्ली
b. मध्यप्रदेश
c. राजस्थान
d. गुजरात

Ans. C

  • भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा
  • इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा
  • राजस्थान सरकार ने पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने के लिए हस्तशिल्प नीति 2022 शुरू की

Q. हाल ही में नेत्रहीनों के लिए तीसरे T-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

a. अहमदाबाद
b. गुरुग्राम
c. जयपुर
d. भोपाल

Ans. B

वैश्विक स्तर पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में एक विश्व कप फॉर दा ब्लाइंड (नेत्रहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप) सीएबीआई (क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया) की एक पहल है जिसे समर्थनम ट्रस्ट फॉर दा डिसेबल्ड के सहयोग से साल 2012 से आयोजित किया जा रहा है।

Q. हाल ही में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का परस्कार किसने जीता है ?

a. शाहरूख खान
b. तरुण गोयल
c. एस एस राजामौली
d. कपिल शर्मा

Ans. C

  • अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
  • गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया
  •  अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला
  • फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
  • प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार ए. सेतुमाधवन को एजुधाचन पुरस्कार के लिए चुना गया

Q. हाल ही में भारत की अध्यक्षता में पहली G-20 शेरपा बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है ?

a. मुंबई
b. उदयपुर
C. दिल्ली
4. इंदौर

Ans. B

भारत की अध्यक्षता में राजस्थान के उदयपुर में जी-20 शेरपा की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के विदेशी डेलिगेट्स भारत पहुंचे हैं। भारत पहली बार जी-20 का अध्यक्ष बना है। भारत की अध्यक्षता में ये पहली जी-20 शेरपा बैठक आयोजित की गई है।

Q. हाल ही में कौनसा देश मोरैलिटी पुलिस को भंग करेगा ?

a. ईरान
b. अमेरिका
c. ब्रायन
d. रूस

Ans. A

ईरान में सितंबर से चल रहे भीषण विरोध प्रदर्शनों के बाद आख़िरकार ईरान की सरकार ने ‘मोरैलिटी पुलिस’-जिसका काम देश में इस्लामिक ड्रेस कोड को लागू करना है, उसे ख़त्म करने का फ़ैसला लिया है.

Q. हाल ही में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज कौन बने हैं

a. हार्दिक पंड्या
b. विराट कोहली
c. रोहित शर्मा
d. सूकुर्यमार यादव

Ans. C

  • T201 में 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी विराट कोहली बने
  • एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव बने हैं
  • मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 जीती
  • ICC T20 World Cup’ इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी विराट कोहली बने हैं

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अलग दिव्यान विभाग स्थापित करने की घोषणा की है ?

a. पश्चिम बंगाल
b. महाराष्ट्र
c. गुजरात
d. उत्तरप्रदेश

Ans. B

  • महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया
  • कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा
  • महाराष्ट्र के रंजनगांव में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा
  • महाराष्ट्र सरकार साइबर इंटेलीजेंस यूनिट’ स्थापित करेगी
  •  महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने ‘वंदे मातरम पहल’ शुरू की है
  •  महाराष्ट्र सरकार नीति आयोग’ जैसी एक संस्था की स्थापना करेगी

Q. हाल ही में भारत का पहला डार्क नाइट स्काई रिजर्व कहाँ बनेगा ?

a. दिल्ली
b. कोलकाता
c. शिलांग
d. जयपुर

Ans. B

  • लद्दाख में में भी सुभाष अभियान शुरू किया गया है
  • अग्नि तत्व अभियान का पहला सेमिनार लेह में आयोजित किया गया
  • 26वीं सिंधु दर्शन यात्रा लेह में शुरू हुयी
  • सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भारत के सामुदायिक संग्रहालय’ का उद्घाटन लेह लद्दाख) में हुआ है
  • लद्दाख चांगथांग क्षेत्र के हनले गांव में भारत का पहला डार्क नाइट स्काई रिजर्व बनाने के लिए तैयार है।
  • हैनली में लगभग अठारह स्थानों पर तारों को देखने के लिए शक्तिशाली दूरबीनें स्थापित की जाएंगी।

Q. हाल ही में राजस्व खुफिया निदेशालय ने कब अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया है ?

a. 03 दिसंबर
b. 05 दिसंबर
c. 10 दिसंबर
d. 17 दिसंबर

Ans. B

  • राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) इस वर्ष 5-6 दिसंबर, 2022 को अपना 65वां स्थापना दिवस मना रहा है।

Q. हाल ही में ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है?

a. चीन
b. ऑस्ट्रेलिया
c. सिंगापुर
d. कनाडा

Ans. C

रैंकिंग में, सिंगापुर शीर्ष पर है, उसके बाद संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। शीर्ष दस में अन्य फ्रांस (चौथे), आइसलैंड (पांचवें), ऑस्ट्रेलिया (छठे), कनाडा (सातवें), ब्राजील (आठवें), आयरलैंड (नौवें) और चिली (दसवें) हैं।

भारत, ‘ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग’ में 48वें स्थान पर,

Q. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने आरक्षण पर 2 संशोधन विधेयक पारित किये हैं?

a. राजस्थान
b. छत्तीसगढ़
c. हिमाचलप्रदेश
d. झारखण्ड

Ans. B

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत अधिकारों के विस्तार को लागू किया
  • CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य छत्तीसगढ़ बना है
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू की है।
  •  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘कीशल्या मातृत्व योजना’ शुरू की गयी है।
  •  प्रत्येक जिले में महिला सुरक्षा सेल स्थापित करने की घोषणा की
  •  दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक शुरू हुए

Q. हाल ही में किस देश में माउंट सेमेरू ज्वालामुखी फटा है ?

a. रूस
b. इंडोनेशिया
c. अमेरिका
d. न्यूजीलैंड

Ans. B

इंडोनेशिया (Indonesia) का सबसे उंचा ज्वालामुखी माउंट सेमेरू (Mount Semeru) 4 दिसंबर 2022 को अचानक से फट गया।

Q. हाल ही में Noise ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

a. विराट कोहली
b. ऋषभ पंत
c. शिखर धवन
d. रोहित शर्मा

Ans. A

  • Real11′ का ब्रांड अम्बेसडर कुलदीप यादव को नियुक्त किया गया
  • ‘नवी टेक्नोलॉजीज’ ने एम एस धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया
  • स्केचर्स इंडिया’ ने कृति सेनन को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है।
  • प्रमुख एडटेक कंपनी Byju’s ने लियोनल मेसी को ‘एजुकेशन फॉर
  • ऑल’ पहल का ग्लोबल अम्बेसडर नियुक्त किया है।
  • FIFA 2022 में रणवीर सिंह को भारत का अम्बेसडर बनाया गया है

Q. हाल ही में अनीश थोप्पनी ने बैडमिन्टन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में U-15 वर्ग में कौनसा पदक जीता है ?

a. स्वर्ण
b. कांस्य
c. रजत
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

अनीश अंडर-15 लड़कों के एकल नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा और अनीश थोप्पानी ने रविवार को थाईलैंड के नोंथबुरी में बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक हासिल किये।

12 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi Today current affairs in Hindi

0%
0

12 December 2022 Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में अनीश थोप्पनी ने बैडमिन्टन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में U-15 वर्ग में कौनसा पदक जीता है ?

Q. हाल ही में Noise ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

Q. हाल ही में किस देश में माउंट सेमेरू ज्वालामुखी फटा है ?

Q. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने आरक्षण पर 2 संशोधन विधेयक पारित किये हैं?

Q. हाल ही में ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग 2022 में कौन शीर्ष पर रहा है?

Q. हाल ही में राजस्व खुफिया निदेशालय ने कब अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया है ?

Q. हाल ही में भारत का पहला डार्क नाइट स्काई रिजर्व कहाँ बनेगा ?

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अलग दिव्यान विभाग स्थापित करने की घोषणा की है ?

Q. हाल ही में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज कौन बने हैं

Q. हाल ही में कौनसा देश मोरैलिटी पुलिस को भंग करेगा ?

Q. हाल ही में भारत की अध्यक्षता में पहली G-20 शेरपा बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है ?

Q. हाल ही में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का परस्कार किसने जीता है ?

Q. हाल ही में नेत्रहीनों के लिए तीसरे T-20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

Q. हाल ही में किस राज्य में 05 दिसंबर को 'पराक्रम दिवस' मनाया गया है ?

Q. हाल ही में विश्व मृदा दिवस कब मनाया गया है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

यह भी पढ़े Daily Current Affairs 

Topic Wise Current Affairs  Click Here 
Daily Current Affairs  Click Here  
Weekly Current Affairs  Click Here  
 Monthly Current Affairs  Click Here   

 100+ GK Online Test  

  GK important Questions Quiz

  1. Top 100 Current Gk Questions in Hindi

अंतिम शब्द 

अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो

Telegram Group – Click Here

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 12 December 2022 Top Current Affairs Questions Online test in Hindi |Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge 

Leave a Comment