दोस्तों आज में आप सभी को 14 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi | Today current affairs in Hindi, Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi प्रोवाइड करूंगा यह सब GK question answer in Hindi आने वाले प्रतियोगी एक्साम्स के लिए बोहत इम्पोर्टेन्ट हे |
Note – आप सभी को निचे Questions के बाद Online Test Provide किया गया हे टेस्ट जरूर दे |
14 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया गया है ?
a. 05 दिसंबर
b. 07 दिसंबर
c. 06 दिसंबर
d. इनमें से कोई नहीं
Ans. B
- 01 Dec- विश्व Aids दिवस, BSF का 58वां स्थापना दिवस
- 02 Dec- राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस, गुलामी के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- 03 Dec- विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- 04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस
- 05 Dec- विश्व मृदा दिवस
- 06 Dec- डॉ भीमराव अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि मनायी गयी
Q. हाल ही में भारत कहाँ 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन करेगा?
a. इंडोनेशिया
b. अबू धाबी
c. फिजी
d. पिट्सबर्ग
Ans. C
Q. हाल ही में बांग्लादेश भारत 51वां मैत्री दिवस कब मनाया गया है ?
a. 04 दिसंबर
b. 06 दिसंबर
c. 07 दिसंबर
d. 08 दिसंबर
Ans. B
- बांग्लादेश में वैश्विक युवा जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होगा
- बांग्लादेश के क्रिकेटर बाल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
- वनडे में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बने हैं
- वसीफा नाजरीन K2 फतह करने वाली बांग्लादेश की पहली महिला बनी हैं
- बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने T2015 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की
- बांग्लादेश ने मुस्तफिजुर रहमान’ को भारत में अपना उच्चायुक्त नियुक्त किया
- 17 वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बांग्लादेश को ‘कंट्री ऑफ़ फोकस’ चुना गया है
Q. हाल ही में कौनसा देश अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय बैठक का मेजबान है ?
a. फिजी
b. बाली
c. सिंगापुर
d. ताइवान
Ans. C
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन/ILO) के 17वें APRM में सिंगापुर घोषणा एक संयुक्त वक्तव्य है जो सरकारों एवं सामाजिक साझेदारों से संघ की स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने तथा सामूहिक सौदेबाजी के अधिकार की प्रभावी मान्यता के माध्यम से सभी के लिए श्रम सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करता है।
Q. हाल ही में किस देश ने मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन की मेजबानी की है ?
a. पाकिस्तान
b. भारत
c. मयम्मर
d. भूटान
Ans. B
6 दिसंबर, 2022 को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor- NSA) ने पहली बार मध्य एशियाई देशों- कज़ाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज़्बेकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ एक विशेष बैठक की मेजबानी की।
Q. हाल ही में योगेन्द्र अलघ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a. अर्थशास्त्री
b. राजनेता
c. लेखक
d. चित्रकार
Ans. A
Q. हाल ही में दिग्गज शटलर सुकांत कदम ने पेरू पैरा बैडमिन्टन इंटरनेशनल में कौनसा पदक जीता है ?
a. स्वर्ण
b. कांस्य
c. रजत
d. इनमें से कोई नहीं
Ans. A
सुकांत कदम ने हाल ही में संपन्न पेरू पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल में सिंगापुर के ची हियोंग आंग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारत ने कुल 14 पदक (6 स्वर्ण, 1 रजत और 7 कांस्य) जीते।
Q. हाल ही में भारत के पहले ड्रोन प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?
a. नितिन गडकरी
b. अनुराग ठाकुर
c. राजनाथ सिंह
d. स्मृति ईरानी
Ans. B
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चेन्नई में देश के पहले ड्रोन स्किलिंग एंड ट्रेनिंग वर्चुअल ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया।
Q. हाल ही में BBC की 100 प्रतिभाशाली महिलाओं की सूची में कितनी भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया है ?
a. 04
b. 01
c. 12
d. 05
Ans. A
BBC ने साल 2022 के लिए दुनियाभर की 100 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में चार भारतीय महिलाओं को जगह मिली है. इनमें बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा, बुकर विनर गीतांजलि श्री, इंजीनियर सिरिशा बांदला और सोशल वर्कर स्नेहा जावाले जैसे नाम शामिल हैं.
Q. हाल ही में गूगल ने किस देश में गलत सूचना विरोधी अभियान शुरू किया है ?
a. पाकिस्तान
b. भारत
c. श्रीलंका
d. चीन
Ans. B
Q. हाल ही में कौनसा देश 2023 के अंत तक विश्व का 8वां सबसे बड़ा विज्ञापन बाजार कौन बन जाएगा ?
a. अमेरिका
b. जापान
c. भारत
d. रूस
Ans. C
- ग्रुप एम के वैश्विक अंत-वर्ष के पूर्वानुमान के अनुसार, 2023 में भारत ब्राजील को पीछे छोड़कर आठवां सबसे बड़ा विज्ञापन बाजार बन जायेगा
दुनिया में शीर्ष विज्ञापन बाजार 2022
- संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा विज्ञापन बाजार है जिसके बाद चीन
Q. हाल ही में किसे ONGC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
a. रतन टाटा
b. अरुण कुमार सिंह
c. लक्ष्मी वेंकेटेश
d. प्रीति सूदन
Ans. B
- प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया
- लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- SEBI ने सुंदरमण राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया
- IOA की ‘एथलीट कमीशन का अध्यक्ष मेरी कॉम को चुना गया
- अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया
- गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना गया “सुमित्रा चरत राम पुरस्कार” से उमा शर्मा को सम्मानित किया गया
- विनीत कुमार ने ‘खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के CEO के रूप में कार्यभार संभाला
Q. हाल ही में किस देश ने अपने नवीनतम परमाणु स्टील्थ बॉम्बर का अनावरण किया है ?
a. रूस
b. अमेरिका
c. यूक्रेन
d. दक्षिण कोरिया
Ans. B
- अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
- अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का
- अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद आयोजन किया है
- अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की
Q. हाल ही में किसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है ?
a. एच कानिटकर
b. बीबीसी लक्ष्मण
c. राहुल तेवातिया
d. झूलन गोस्वामी
Ans. A
Q. हाल ही में भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में मीराबाई चानू ने कौनसा पद है?
a. स्वर्ण
b. कांस्य
c. रजत
d. B & C दोनों
Ans. B
- ओलंपिक भारत्तोलन की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने आज कोलंबिया में हुई विश्व भारत्तोलन चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता है
- उन्होंने 2020 के तोक्यो ओलंपिक की चैंपियन चीन की हाउ शिन्हुआ को हराया
14 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi Today current affairs in Hindi
यह भी पढ़े Daily Current Affairs
Topic Wise Current Affairs | Click Here |
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs | Click Here |
Monthly Current Affairs | Click Here |
GK important Questions Quiz
अंतिम शब्द
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 14 December 2022 Top Current Affairs Questions Online test in Hindi |Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website