
23 May To 29 May weekly current affairs Questions in hindi online test
Monthly Current Affairs Online Quiz
APRIL 2022 current affairs Online Test in hindi | 300 Important Questions
December 2021 current affairs Online Test in hindi | 300 Important Questions
August 2021 current affairs quiz in hindi | Top 350 Question
August 2021 current affairs quiz in hindi | Top 350 Question
September 2021 current affairs Online Test in hindi | 300 Important Questions
August 2021 current affairs quiz in hindi | Top 350 Question
23 May To 29 May weekly current affairs Questions in hindi online test
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 18 मई
Q. हाल ही में नवीन श्रीवास्तव किस देश में भारत के राजदूत बने हैं ?
- नेपाल
Q. हाल ही में गोपाल विट्ठल को किस कंपनी का MD&CEO नियुक्त किया गया है ?
- एयरटेल
Q. हाल ही में कौन अमेरिका की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के लिए चुने गये हैं ?
- डॉ कमल बावा
Q. हाल ही में L&T के MD&CEO के रूप में कौन नियुक्त हुए हैं ?
- SN सुब्रहमन्यम
Q. हाल ही में कौनसा देश XV विश्व वानिकी कांग्रेस की मेजबानी करेगा?
- दक्षिण कोरिया
Q. हाल ही में किसे सर्वोच्च ‘ब्रिटिश मानद पुरस्कार मिला है ?
- अजय पिरामल
Q. हाल ही में किस पर्वतारोही ने 16वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह किया
- केंटन कूल
Q. हाल ही में कौनसा देश जर्मनी को पछाड़ कर चौथा सबसे बड़ा वाहन बाजार बना है ?
- भारत
Q. हाल ही में कहाँ ‘सुपोषित माँ अभियान’ के दूसरे चरण की शुरुआत हुयी है ?
- कोटा
Q. हाल ही में किसने राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन समर्थन पाठ्यक्रम की शुरुआत की है ?
- डॉ भारती प्रवीण पवार
Q. हाल ही में किसने वंगारी मथाई फ़ॉरेस्ट चैंपियन अवार्ड 2022 जीता
- सेसिल नदजेबेट
Q. हाल ही में 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 किसने जीती है ?
- ओडिशा
Q. हाल ही में BSE ने किसे अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है ?
- एस एस मुंद्रा
Q. हाल ही में 75वां कांस फिल्म महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
- फ्रांस
Q. हाल ही में ख़बरों में रहा चटगाँव बंदरगाह किस देश में स्थित है ?
- बांग्लादेश
Q. हाल ही में सिफ्ट कौर सामरा ने जर्मनी में ISSF जूनियर विश्वकप में कौनसा पदक जीता है ?
- स्वर्ण
Q. हाल ही में किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने नैनोबोट्स बनाया है ?
- IISc बंगलुर
Q. हाल ही में फ़िनलैंड और किस देश ने NATO में शामिल होने की सहमति व्यक्त की है ?
- स्वीडन
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस कब मनाया गया है ?
- 16 मई
Q. हाल ही में कौनसा देश भारत से 500000 टन गेंहू का आयत करेगा ?
- मिस्र
Q. हाल ही में किस राज्य के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को भारत का 52वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है
- राजस्थान
Q. हाल ही में किसे बैंक ऑफ़ इंग्लैंड के सदस्य के रूप में नामित किया गया है ?
- डॉ स्वाति ढींगरा
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ई-अधिगम योजना शुरू की है ?
- हरियाणा
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के साथ छ: समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं ?
- नेपाल
Q. हाल ही में किसने ‘GST पंजीकरण’ में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?
- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में किस संस्थान ने ‘National Data & Analytics Platform’ लांच किया है ?
- नीति आयोग
Q. हाल ही में किस देश की नर्स अन्ना कबाले दुबा दुनियां की सर्वश्रेष्ठ नर्स बनीं हैं ?
- केन्या
Q. हाल ही में किस राज्य ने 16 मई को को अपना राज्य दिवस मनाया है ?
- सिक्किम
Q. हाल ही में ‘ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण परियोजना का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
- भोपाल
Q. हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस राज्य में मैडसोइडे सांप के जीवाश्म की खोज की है ?
- लद्दाख
Q. हाल ही में किसने महिला T-20 चैलेन्ज टूर्नामेंट के लिए टाइटल स्पोंसरशिप जीती है ?
- My11Circle
Q. हाल ही में SCO RATS समिट की मेजबानी कौन करेगा ?
- नई दिल्ली
Q. हाल ही में रूस की सबसे बड़ी बिजली आपूर्ति कंपनी RAO नार्डिक ने किस देश की विद्युत आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
- फ़िनलैंड
Q. हाल ही में ‘विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 17 मई
Q. हाल ही में हसन शेख मोहम्मद किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गये हैं ?
- सोमालिया
Q. हाल ही में किसने रेस्तरां रिजर्वेशन प्लेटफ़ॉर्म डाइनआउट का अधिग्रहण किया है ?
- Swiggy
Q. हाल ही में सेंट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड’ के नए निदेशक कौन बने हैं ?
- रामबाबू प्रसाद
Q. हाल ही में RBI ने सीतीकांठा पटनायक और किसे कार्यकारी निदेशक बनाया है ?
- राजीव रंजन
Q. हाल ही में BWF उबेर कप का खिताब किसने जीता है ?
- दक्षिण कोरिया
Q. हाल ही में किसने कोरियन बैंक ‘केईबी हाना बैंक’ पर 59 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?
- भारतीय रिजर्व बैंक
Q. हाल ही में टेनिस टूर्नामेंट ‘इटालियन ओपन 2022’ में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
- इगा स्विटेक
Q. हाल ही में एलिजाबेथ बोर्न किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं ?
- फ्रांस
Q. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार चाँद की मिट्टी में पौधों को सफलतापूर्वक उगाया है ? —
- अमेरिका
Q. हाल ही में किसने दो स्वदेश निर्मित युद्धपोतों को भारतीय सेना में शामिल किया है ?
- राजनाथ सिंह
Q. हाल ही में जूनियर तीरंदाजी एशिया कप 2022 में कौन शीर्ष पर रहा
- भारत
Q. हाल ही में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए भारत ने UN में कितने अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है ?
- 800000
Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने ‘भारत टैप’ पहल शुरू की है ?
- आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय
Q. हाल ही में 2027 SEA खेलों की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?
- मलेशिया
Q. हाल ही में इंटरसोलर यूरोप 2022 कार्यक्रम में भारत की तरफ से कौन भाग लेंगे ?
- श्री भागवंत खुबा
Q. हाल ही में ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 14 मई
Q. हाल ही में फ़ोर्ब्स ग्लोबल 2000 की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली भारतीय फर्म कौनसी बनीं है ?
- रिलायंस
Q. हाल ही में किसने ह्यूमन रेटेड HS-200 सॉलिड राकेट बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
- ISRO
Q. हाल ही में किसे UAE का नया राष्ट्रपति चुना गया है ?
- शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
Q. हाल ही में वर्ल्डलाइन इंडिया और BOI किस राज्य की लिए ई चालान को डिजिटाइज करेंगे ?
- मध्य प्रदेश
Q. हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हुआ है ?
- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में किसने ‘बालिका सशक्तिकरण मिशन’ की शुरुआत की
- NTPC
Q. हाल ही में डॉ रमाकांत शुक्ल का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- कवि
Q. हाल ही में किस देश की टीम ने थॉमस कप 2022 जीता है ?
- भारत
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है ?
- छत्तीसगढ़
Q. हाल ही में गृह मंत्रालय ने किस दिन आतंकवाद विरोधी दिव मनाने की घोषणा की है ?
- 21 मई
Q. हाल ही में किस राज्य में भारतीय सेना गरीब छात्रों के लिए कोचिंग सेंटर खोलेगी ?
- मणिपुर
Q. हाल ही में भारत और UK के बीच व्यापार सुगमता के लिए सेंटेडर बैंक ने किस भारतीय बैंक के साथ समझौता किया है ?
- ICICI बैंक
Q. हाल ही में माणिक साह किस राज्य के नए मुख्यमंत्री बने हैं ?
- त्रिपुरा
Q. हाल ही में हैदराबाद में राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला का उद्घाटन किसने किया है ?
- अमित शाह
Q. हाल ही में किसने डुअल मोड़ लोकोमोटिव ‘नवदूत’ विकसित किया
- पश्चिम मध्य रेलवे
Q. हाल ही में 2021 में शीर्ष प्रेषण प्राप्तकर्ता कौनसा देश बना है ?
- भारत
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता की शिकायतों के निवारण के लिए ‘लोक मिलनी शुरू की है ?
- पंजाब
Q. हाल ही में ‘ग्राम उन्नति’ ने किसे गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है?
- सुनील अरोड़ा
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नंजरायण झील को 17वें पक्षी अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित किया है ?
- तमिलनाडु
Q. हाल ही में संपन्न डेफलिम्पिक्स में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?
- 16
Q. हाल ही में किसने ‘विलियम ई कोल्बी पुरस्कार’ जीता है ?
- वेल्सी मॉर्गन
Q. हाल ही में ‘प्लेस कॉल्ड होम’ नामक उपन्यास किसने लिखा है ?
- प्रीति शेनॉय
Q. हाल ही में BRICS विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी किसने की
- चीन
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 110 वर्षीय भारतीय पर्यावरणविद सालुमारदा थिमम्क्का को सम्मानित किया है ?
- तेलंगाना
Q. हाल ही में किसने ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप परिषद’ की चौथी बैठक की अध्यक्षता की है ?
- पीयूष गोयल
Q. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल ने इस्तीफा दिया है ?
- दिल्ली
Q. हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य की श्रेष्ठ जी परियोजना के लिए 350 मिलियन डॉलर की मंजूरी दी है ?
- गुजरात
Q. हाल ही में पहले वडनगर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?
- भूपेन्द्र पटेल
Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ उर्वरक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
- जॉर्डन
Q. हाल ही में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 20 मई
Q. हाल ही में हुनर हाट के 41वें संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
- आगरा
Q. हाल ही में अब्दुल गफ्फार चौधरी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- गीतकार
Q. हाल ही में ‘टाटा प्रोजेक्ट्स’ ने किसे MD&CEO नामित किया है ?
- विनायक पाई
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पहला सरकारी OTT मंच शुरू किया है ?
- केरल
Q. हाल ही में भारत के किस शहर में मैडम तुसाद संग्रहालय शुरू होगा ?
- नॉएडा
Q. हाल ही में ‘इंडिगो’ के निदेशक मंडल ने किसे CEO के रूप में नियुक्त किया है ?
- पीटर एल्बर्स
Q. हाल ही में टेस्ट मैच में 5000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज कौन बने हैं ?
- मुशफिकुर रहीम
Q. हाल ही में विपिन सांघी किस राज्य के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश बने हैं ?
- उत्तराखंड
Q. हाल ही में कौनसी प्रदेश सरकार शहरी कृषि नीति शुरू करने की योजना बना रही है ?
- दिल्ली
Q. हाल ही में ‘क्वाड लीडर्स समिट’ में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे ?
- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में निकहत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
- स्वर्ण
Q. हाल ही में स्काईरूट ने कहाँ सफलतापूर्वक विक्रम-1 राकेट चरण का परीक्षण किया है ?
- हैदराबाद
Q. हाल ही में NDB के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की 7वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
- निर्मला सीतारमण
Q. हाल ही में इंग्लैंड की वाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
- मैथ्यू माट
Q. हाल ही में आतंकवाद विरोधी दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 21 मई
Q. हाल ही में Global Food Security-Call to Action पर उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
- अमेरिका
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आग बुझाने के लिए दो रोबोट अपनी टीम में शामिल किये हैं ?
- दिल्ली
Q. हाल ही में किसे एकीकृत दिल्ली नगर निगम का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है ?
- ज्ञानेश भारती
Q. हाल ही में राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
- केरल
Q. हाल ही में किस बैंक ने अमेजन पे के साथ UPI भुगतान के लिए समझौता किया है ?
- RBL बैंक
Q. हाल ही में भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने तीरंदाजी विश्वकप 2022 में कौनसा पदक जीता है ?
- स्वर्ण
Q. हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से संबंधित मौतों की सबसे अधिक संख्या किस देश में दर्ज की गयी है ?
- भारत
Q. हाल ही में BRO ने किस राज्य में नेचिफू सुरंग में विस्फोट को अंतिम रूप देकर सफलता हांसिल की है ?
- अरुणाचल प्रदेश
Q. हाल ही में किस इंश्योरेंस कंपनी ने भारत का पहला डेंटल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लांच किया है ?
- PNB मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस
Q. हाल ही में किस संस्थान ने भारत के पहले 5G ऑडियो और विडियो कॉल का सफल परीक्षण किया है ?
- IIT मद्रास
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने 2022 में भारत की विकास दर कित प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
- 6.4%
Q. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में लौह अयस्क के खनन और निर्यात को मंजूरी दी है ?
- कर्नाटक
Q. हाल ही में BRICS पर्यावरण मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?
- भूपेन्द्र यादव
Q. हाल ही में किस देश ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाजी टूर्नामेंट आयोजित किया है ?
- बांग्लादेश
Q. हाल ही में ‘एंथनी अल्बनीज’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
- ऑस्ट्रेलिया
Q. हाल ही में G7 देशों ने किसे वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी है ?
- यूक्रेन
Q. हाल ही में किस राज्य ने शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हांसिल किया
- गोवा
Q. हाल ही में Paytm ने किसे अपने MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है ?
- विजय शेखर शर्मा
Q. हाल ही में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की 5 दिवसीय वार्षिक बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे ?
- पीयूष गोयल
यह भी पढ़े GK QUESTIONS IN HINDI
Topic Wise Gk Questions Online Test
Daily Current Affairs Online Test
Topic Wise GK important Questions Quiz
- इतिहास से संबंधित प्रमुख युद्ध का ऑनलाइन टेस्ट Top 25 Gk History Questions
- Online Quiz – शासक व उनसे संबंधित अभिलेख
- अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से सम्बंधित important Questions Quiz
- RBI से सम्बंधित Most Important Questions का Online Test
- महाजनपद से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का Online Test
अंतिम शब्द
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो
Fb Group – Click Here
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 23 May To 29 May weekly current affairs Questions in hindi online test weekly current affairs in hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित |

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website