
5 December To 12 December weekly current affairs Questions in hindi online test
Q. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कब मनाया है ?
- 03 दिसंबर
Q. किस देश ने 2030 तक बाल विवाह समाप्त करने की घोषणा की है?
- दक्षिण सूडान
Q. ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कॉर्पोरेट सामजिक उत्तरदायित्व सम्मेलन’ कहाँ आयोजित हुआ है ?
- नई दिल्ली
Q. भारत और किस देश ने 06 दिसंबर को ‘मैत्री दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है ?
- बांग्लादेश
Q. किसानों को सह ऋण देने के लिए किस बैंक ने अडानी कैपिटल लिमिटेड के साथ समझौता किया ?
- SBI
Q. किस राज्य सरकार ने जर्मनी के बवेरियन विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया है ?
- कर्नाटक
Q. भारत सरकार ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए किस बैंक के साथ 3752 करोड़ रुपये का समझौता किया है ?
- ADB
Q. किस बैंक ने फर्स्ट प्राइवेट इनफिनिट कार्ड लांच करने की घोषणा की है?
- IDFC FIRST बैंक
Q. ‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)’ की उप प्रबंध निदेशक (Deputy managing director) बनने वाली पहली महिला कौन बनी है ?
- गीता गोपीनाथन
Q. ‘भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) 2021’ कब मनाया गया है?
- 4 दिसंबर
Q. एशियाई युवा पैरा गेम्स 2021 (Asia Youth Paralympic Games 2021)’ का आयोजन कहाँ हुआ है ?
- मनामा (बहरीन)
Q. ‘नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (NARCL)’ के नए अध्यक्ष कौन बने
- प्रदीप शाह
Q. किस महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने ‘बैलन डी ओर (Ballon खिताब 2021 जीता है?
- एलेक्सिया पुटेलस
Q. ‘इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)’ के नए निदेशक कौन बने है ?
- पवन कुमार
Q. ‘विश्व मृदा दिवस (World soil day) 2021’ कब मनाया गया है ?
- 5 दिसंबर
Q. ‘दसवीं वार्षिक विश्व सहकारी मोनिटर रिपोर्ट (Annual World Cooperative Monitor-WCM) 2021’ कौन सी कम्पनी में शीर्ष पर कौन रहा है?
- IFFCO
Q. 2017-19 की अवधि के लिए 7वां डॉ एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार (Dr MS Swaminathan Award)’ किसने जीता है?
- वी प्रवीण राव
Q. ‘बीडब्ल्यूएफ (Bwf) पुरुष प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ कौन बने है ?
- विक्टर एक्सेलसन
Q. कौन सा देश ‘G-20 ट्रोइका’ में शामिल हुआ है ?
- भारत
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस कब मनाया है ?
- 04 दिसंबर
Q. हाल ही में आर्थिक सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ चार सूत्रीय पैकेज तैयार किया है ?
- श्रीलंका
Q. हाल ही में BWF पुरुष प्लेयर ऑफ़ द इयर किसे चुना गया है ?
- विक्टर एक्सेलसन
Q. हाल ही में किस देश ने 80 फ्रांसीसी निर्मित राफेल लड़ाकू विमानों के लिए समझौता किया है ?
- UAE
Q. हाल ही में देश में निर्मित पहला सर्वर पेश किया गया है इसका नाम क्या है?
- रूद्र
Q. हाल ही में रतन टाटा को किस राज्य का सर्वोच्च नागरिक राज्य पुरस्कार मिला है?
- असम
Q. हाल ही में 2021 एशिया यूथ पैरालंपिक में कशिश लाकड़ा ने कौनसा पदक जीता है?
- स्वर्ण
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक 10500 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है ?
- 2025
Q. हाल ही में आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस कब मनाया है ?
- 05 दिसंबर
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने पाइका विद्रोह को स्वतंत्रता के पहले युद्ध के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिया है ये कहाँ हआ था ?
- ओडिशा
Q. हाल ही में अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन चर्चा में रहा है यह किस राज्य में है?
- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में किस देश के जावा द्वीप पर सेमेरू ज्वालामुखी फटा है ?
- इंडोनेशिया
Q. हाल ही में एलीन एश का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- क्रिकेटर
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य के कोरवा में AK-203 असाल्ट राइफल के उत्पादन को मंजूरी दी है ?
- उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं ?
- रूस
Q. हाल ही में किस देश ने आर्थिक सहायता पैकेज के तहत पाकिस्तान को 03 अरब डॉलर दिए हैं ?
- सऊदी अरब
Q. ‘मिस ट्रांस ग्लोबल यूनिवर्स 2021 (Miss Trans Global 2021)’ का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी है?
- श्रुति सितारा
Q. 21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन 2021 (21st India-Russia Annual Summit 2021) का आयोजन कहाँ हुआ है ?
- नई दिल्ली
Q. ‘सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स (Saudi Arabian Grand Prix) 2021’ के खिताब किसने जीता है ?
- लुइस हैमिल्टन
Q. ‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India – NHAI)’ की नई अध्यक्ष कौन बनी है?
- अल्का उपाध्याय
Q. “एकुवेरिन अभ्यास (Ekuverin exercise) 2021′ संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और किस देश की सेना बीच आयोजित हुआ है ?
- मालदीव
Q. डेविस कप (Davis cup) 2021′ का खिताब किस देश की टीम ने जीता है?
- रूस
Q. गाम्बिया (Gambia)’ देश के फिर से राष्ट्रपति कौन बने है ?
- अडामा बैरो
Q. ‘जर्मनी के नए चांसलर (Chancellor)’ कौन बने है ?
- ओलाफ शॉल्त्स
Q. ‘अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस (International Civil Aviation Day) 2021’ कब मनाया गया है ?
- 7 दिसंबर
Q. ‘1971: Charge of the Gorkhas and Other Stories (1971: चार्ज ऑफ द गोरखा एंड अदर स्टोरीज)’ पुस्तक को किसने लिखा है ?
- रचना बिष्ट रावत
Q. महापरिनिर्मान दिवस कब मनाया गया है ?
- 06 दिसंबर
Q. भारत और किस देश के बीच EKUVERIN संयुक्त सैन्य अभ्यास का 11वां संस्करण आयोजित किया जाएगा?
- मालदीव
Q. किस राज्य सरकार ने तैराकी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए SFI के साथ समझौता किया है ?
- ओडिशा
Q. भारत ने किस देश के साथ पहले 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद पर हस्ताक्षर किये हैं ?
- रूस
Q. विनोद दुआ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- पत्रकार
Q. किस राज्य सरकार ने प्रतिदिन 25 हजार रैंडम टेस्टिंग का लक्ष्य रखा है?
- उत्तराखंड
Q. कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने 2021 का वर्ड आफ़ द इयर किसे घोषित किया हैं?
- Perseverance
Q. किसने पुरुषों का FIH हॉकी जूनियर विश्वकप 2021 किसने जीता है?
- अर्जेंटीना
Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हमार अपना बजट वेब पोर्टल’ लांच किया है ?
- झारखंड
Q. किसने जेनेसिस इंटरनेशनल का डिजिटल ट्विन प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है ?
- अमिताभ कान्त
Q. राष्ट्रीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया गया है ?
- 07 दिसंबर
Q. भारत और किस देश के बीच रिकॉर्ड 28 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं ?
- रूस
Q. ‘उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक’ के MD&CEO कौन बने हैं ?
- इत्तिरा डेविस
Q. किस देश ने दर्द रहित मौत के लिए इच्छामृत्यु उपकरण को मंजूरी दी है ?
- स्विट्ज़रलैंड
Q. शारदा मेनन का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
- मनोचिकित्सक
Q. कहाँ विविक पॉल को एशियाज मोस्ट क्रिएटिव इंटरप्रेन्योर सम्मान मिला है ?
- दुबई
Q. ‘द मिडवे बैटल: मोदीज रोलर कोस्टर सेकंड टर्म’ नामक पुस्तक किसने लिखी है।
- गौतम चिंतामणि
Q. अडामा बैरो ने किस देश के राष्ट्रपति का दूसरा कार्यकाल जीता है ?
- गाम्बिया
Q. हाल ही में ‘फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है?
- संजीव मेहता
Q. हाल ही में 8 दिसंबर 2021 को ‘जनरल बिपिन रावत’ की हैलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यू हो गई है ये भारत के पहले……थे ?
- चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS)
Q. हाल ही में सौ प्रतिशत ‘सतत विमानन ईंधन (SAF)’ का उपयोग करने वाली पहली विश्व की पहली एयरलाइन कौनसी बनी है ?
- ब्रिटिश एयरवेज
Q. हाल ही में किस देश ने इच्छामृत्यु की मशीन यानी ‘सुसाइड पॉड (Suicide Pod)’ को मंजूरी दी है ?
- स्विट्जरलैंड
Q. हाल ही में विश्व असमानता रिपोर्ट 2022 (World Inequality Report 2022)’ को किसने जारी किया है ?
- वर्ल्ड इनइक्वलिटी लैब (WEL)
Q. हाल ही में DRDO ने कहाँ कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
- ओडिशा
Q. हाल ही में BIMSTEC देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास PANEX-21 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
- पुणे
Q. हाल ही में ‘FICCI ने किसे अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
- संजीव मेहता
Q. हाल ही में 2021 कॉमनवेल्थ सीनियर चैंपियनशिप संकेत महादेव ने कौनसा पदक जीता है ?
- स्वर्ण
Q. हाल ही में SAARC चार्टर दिवस कब मनाया गया है ?
- 08 दिसंबर
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने SIAL इंडिया के साथ साझेदारी की है?
- मेघालय
Q. हाल ही में किस देश ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है?
- अमेरिका
Q. ’57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार Jnanpith Award) 2022′ किसे मिला है ?
- दामोदर मौउजो
Q. एशिया पावर इंडेक्स 2021 (Asia Power Index 2021)’ में भारत किस स्थान पर रहा है?
- 4
Q. विश्व मलेरिया रिपोर्ट (World Malaria Report, WMR) 2021′ को किसने जारी किया है?
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
Q. बिम्सटेक देशों के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘PANEX-2021’ की मेज़बानी कौन सा शहर करेगा?
- पुणे
Q. ‘अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International Anti- Corruption Day) 2021’ कब मनाया गया है ?
- 9 दिसंबर
Q. ‘कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाला भारत का पहला राज्य’ कौन सा बना है?
- हिमाचल प्रदेश
Q. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने The Midway Battle: Modi’s Roller-coaster Second Term (द मिडवे बैटल: मोदीज रोलर- कोस्टर सेकेंड टर्म)’ पुस्तक का विमोचन किया है इस पुस्तक को किसने लिखा है?
- गौतम चिंतामणि
यह भी पढ़े GK QUESTIONS IN HINDI
Topic Wise Gk Questions Online Test
Daily Current Affairs Online Test
Topic Wise GK important Questions Quiz
- इतिहास से संबंधित प्रमुख युद्ध का ऑनलाइन टेस्ट Top 25 Gk History Questions
- Online Quiz – शासक व उनसे संबंधित अभिलेख
- अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से सम्बंधित important Questions Quiz
- RBI से सम्बंधित Most Important Questions का Online Test
- महाजनपद से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का Online Test
- UNO से सम्बंधित 15 Most Important Questions का Online Test
- 35 महत्वपूर्ण पुरुस्कारो से सम्बंधित प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट
- 67 National Film Award Most Important 15 Gk Questions
Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi
- 18 July To 25 July Weakly Current affairs Questions in hindi online test | Weakly Current Affairs in hindi in Pdf
- 24 July To 31 July Weakly Current affairs Questions
- 31 July To 7 August weekly current affairs
- 7 August To 15 August weekly current affairs Questions in hindi online test
- 16 August To 22 August weekly current affairs Questions in hindi online test
- 22 August To 29 August weekly current affairs Questions in hindi online test
अंतिम शब्द
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो
Fb Group – Click Here
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 5 December To 12 December weekly current affairs Questions in hindi online test weekly current affairs in hindi in Pdf याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित |

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Muche gk karna hai please
okay Thanks for your comment