
19 December To 26 Decemberweekly current affairs Questions in hindi online test
Q. हाल ही में 50वां विजय दिवस कब मनाया गया है ?
- 16 दिसंबर
Q. हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक ‘प्राइड प्रेजुडिस एंड पंडित्री’ का विमोचन किया है?
- डॉ शशि थरूर
Q. हाल ही में किस राज्य का अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य इको सेंसिटिव जोन घोषित हुआ है ?
- उत्तराखंड
Q. हाल ही में निजी इस्तेमाल के लिए भांग को मंजूरी देने वाला यूरोपीय राष्ट्र कौन बना है ?
- माल्टा
Q. हाल ही में ग्यारह दिवसीय ‘लोकरंग महोत्सव’ की मेजबानी कौन करेगा?
- जयपुर
Q. हाल ही में किस देश ने भारत के साथ डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं ?
- वियतनाम
Q. हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का 7वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
- पणजी
Q. हाल ही में किसने चीफ ऑफ़ स्टाफ कमेटी के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है ?
- एम एम नरवणे
Q. हाल ही में जारी ‘आधारभूत साक्षरता सूचकांक’ में कौन शीर्ष पर रहा
- पश्चिम बंगाल
Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘राज कपूरः द मास्टर एट वर्क’ का विमोचन हुआ है ?
- राहुल रवैल
Q. हाल ही में कहाँ मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र बनाने की घोषणा की गयी है ?
- उत्तराखंड
Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी जी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है ?
- भूटान
Q. हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं की शादी की उम्र 18 से बढाकर कितने वर्ष करने का फैसला किया है ?
- 21
Q. हाल ही में किस देश की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भारत की यात्रा पर आयीं हैं ?
- फ्रांस
Q. हाल ही में किसे ‘ग्लोबल एंटरप्रेयोर ऑफ़ द इयर’ का अवार्ड मिला है?
- कुमार मंगलम बिडला
Q. हाल ही में किसने इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए BMW मोटरराइड के साथ समझौता किया है ?
- TVS
Q. RBI ने किस बैंक पर 1.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
- PNB
Q. किस देश ने जबरन धर्म रोकथाम अधिनियम पारित किया है ?
- अमेरिका
Q. NGT के निर्देशों का पालन करने के लिए किस प्रदेश सरकार ने 10 साल पुराने सभी डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है ?
- दिल्ली
Q. भारत ने 2024 ओलंपिक के लिए टॉप एथलीटों की सूची में कितने एथलीटों को शामिल किया है ?
- 148
Q. किसे फ्रेंच सिनेमा का सीजर डी’होनूर सम्मान मिलेगा ?
- केट ब्लैंचेट
Q. वीएम सॉफ्टवेर के नए CEO कौन बने हैं ?
- आनंद ईश्वरन
Q. RBI ने किस बैंक को अप्रत्यक्ष कर एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है ?
- RBL बैंक
Q. पैरालंपिक अवार्ड 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब किसने जीता है?
- अवनि लेखरा
Q. किसने NCC कैडेटों द्वारा रचित ‘राष्ट्रीय एकता गीत’ लांच किया है?
- राजनाथ सिंह
Q. किस राज्य सरकार ने थाई वजथू को अपना राजकीय गीत घोषित किया है?
- तमिलनाडु
Q. किसने 2021 ITF विश्व चैम्पियन का खिताब जीता है ?
- नोवाक जोकोविच
Q. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 18 दिसंबर
Q. किसने चार धाम परियोजना के लिए सड़कों को डबल लेन चौड़ा करने की मंजूरी दी है ?
- सुप्रीम कोर्ट
Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से सहाय योजना शुरू की है ?
- झारखंड
Q. किस बैंक ने ET BFSI एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 में 02 पुरस्कार जीते हैं ?
- DBS बैंक
Q. हाल ही में ‘गोवा मुक्ति दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 19 दिसंबर
Q. हाल ही में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पूर्णिमा पांडे ने कौनसा पदक जीता है ?
- स्वर्ण
Q. हाल ही में किस देश के फुटबॉलर सर्जियो एगुएरो फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है ?
- अर्जेंटीना
Q. हाल ही में देश की सबसे महंगी बिकने वाली चाय कौनसी बनी है ?
- मनोहारी गोल्ड टी
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ से गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया है ?
- शाहजहांपुर
Q. हाल ही में सुपर टाइफून राय ने किस देश को सर्वाधिक प्रभावित किया है ?
- फिलिपींस
Q. हाल ही में भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम नई पीढी की बैलेस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का परीक्षण कहाँ किया है ?
- ओडिशा
Q. हाल ही में इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी’ के अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं?
- मोहित जैन
Q. हाल ही में मेट्रोमैन के नाम से प्रसिद्ध किस व्यक्ति ने सक्रीय राजनीति से सन्यास लिया है ?
- ई श्रीधरन
Q. हाल ही में BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुचने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?
- किदाम्बी श्रीकांत
Q. हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किस ई कॉमर्स कंपनी पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
- अमेजन
Q. केंद्र सरकार के अनुसार भारत की मौजूदा परमाणु ऊर्जा क्षमता कितने मेगावाट है ?
- 6780
Q. हाल ही में दिव्यांगों के लिए जॉब पोर्टल रोजगार सारथी का शुभारम्भ किसने किया है ?
- नितिन गडकरी
Q. हाल ही में कहाँ की सरकार ने हिंदी उर्दू और अंग्रेजी त्रिभाषी भूमि पासबुक जारी करने का फैसला किया है ?
- जम्मू कश्मीर
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 20 दिसंबर
Q. हाल ही में Spacex ने कैलिफोर्निया बेस से कितने स्टारलिंक उपग्रह लांच किये हैं ?
- 52
Q. हाल ही में 2021 में स्पैम कॉल से सबसे अधिक प्रभावित देश कौन बना है ?
- ब्राजील
Q. हाल ही में महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए किस राज्य ने मिशन शक्ति लिविंग लैब शुरू करने के लिए UNCDF के साथ समझौता किया है ?
- ओडिशा
Q. हाल ही में 100% टीकाकरण करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना है?
- अंडमान निकोबार
Q. हाल ही में किस देश में 2300 साल पुराना बौद्ध मंदिर मिला है ?
- पाकिस्तान
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऋषभ पंत को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है?
- उत्तराखंड
Q. हाल ही में किसने योगी आदित्यनाथ पर ‘द मोंक हू ट्रांसफॉर्मड उत्तर प्रदेश’ नामक पुस्तक लिखी है ?
- शांतनु गुप्ता
Q. हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के नए एमडी कौन बने हैं ?
- अनसू किम
Q. हाल ही में मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता है ?
- एंड्री रूबलेव
Q. हाल ही में किसने SFBS को सरकारी कारोबार करने के लिए एजेंसी बैंक के रूप में अनुमति दी है ?
- RBI
Q. हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान को कितने करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है ?
- 10180
Q. हाल ही में सरकार ने ग्रामीण युवाओं को कुशल बनाने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है ?
- इंफोसिस
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना 2022-23 शुरू की है ?
- हरियाणा
Q. हाल ही में किस देश ने सुरक्षा उपायों पर नाटो के साथ मसौदा समझौता लांच किया है ?
- रूस
Q. कर्नाटक नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का कार्यभार किसने संभाला है ?
- अतुल आनंद
Q. किसने BBC स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ़ इयर 2021 का पुरस्कार जीता है ?
- एम्मा रादुकानु
Q. भारत ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2021 में कितने पदक जीते हैं ?
- 16
Q. किस राज्य सरकार ने त्सेमिन्यु, नियुलैंड और चुमुकेदिमा नामक तीन नए जिले बनाए हैं ?
- नागालैंड
Q. किस राज्य सरकार ने ‘उड़ान योजना’ शुरू की है ?
- राजस्थान
Q. NCRB का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
- विवेक गोगिया
Q. कार्ल नेहमर’ ने किस देश के चांसलर के रूप में शपथ ली है?
- ऑस्ट्रिया
Q. भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता और सुलह केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
- तेलंगाना
Q. जीटी नानावती का निधन हुआ है वे कौन थे ?
- जज
Q. गेब्रियल बोरिक किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं ?
- चिली
Q. GAIL ने किस राज्य में ‘बायोएथेनॉल संयंत्र’ स्थापित करने के लिए समझौता किया है ?
- गुजरात
Q. किसने ‘इंडियाज एंसियेट लिगेसी ऑफ़ वेलनेस’ नामक पुस्तक लिखी है?
- डॉ रेखा चौधरी
Q. भारत ने प्रदीप कुमार रावत को किस देश में अपना नया राजदूत नियुक्त किया किया है ?
- चीन
Q. किस राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नया एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र शुरू किया है ?
- हरियाणा
Q. भारत ने प्रदीप कुमार रावत को किस देश में अपना नया राजदूत नियुक्त किया किया है ?
- चीन
Q. किस राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नया एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र शुरू किया है ?
- हरियाणा
Q. किसे गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है ?
- SAIL
Q. हाल ही में राष्ट्रीय गणित दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 22 दिसंबर
Q. हाल ही में रामानुजन पुरस्कार किसे मिला है ?
- नीना गुप्ता
Q. हाल ही में ‘WADA’ की रिपोर्ट के अनुसार डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने में कौन शीर्ष पर है ?
- रूस
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडरों के लिए पुलिस में आरक्षण की घोषणा की है ?
- कर्नाटक
Q. हाल ही में सरफेस टू सरफेस गायडेड बैलेस्टिक मिसाइल प्रलय का सफल परीक्षण कहाँ हुआ है ?
- ओडिशा
Q. हाल ही में हमारे विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला किस देश की यात्रा पर गये हैं ?
- म्यांमार
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 25 दिसंबर से फ्री स्मार्टफोन योजना’ शुरू करने की घोषणा की है ?
- उत्तर प्रदेश
Q. हाल ही में बीजिंग ओलंपिक के लिए भारतीय दल का शेफ डी मिशन’ किसे नियुक्त किया गया है ?
- हरजिंदर सिंह
Q. हाल ही में राष्ट्रीय ऑक्सीजन प्रबंधन कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया है ?
- डॉ भारती प्रवीण
Q. हाल ही में ब्रह्मोस एयरोस्पेस के MD&CEO कौन नियुक्त हुए हैं ?
- अतुल दिनकर राणे
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाते ने कितने करोड़ के आंकड़े को पार किया है ?
- 44
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जगन्नाथ रथ यात्रा को ‘राज्य उत्सव’ का टैग दिया है ?
- पंजाब
Q. हाल ही में किस देश ने बाबर क्रूज मिसाइल 1B का परीक्षण किया
- पाकिस्तान
Q. हाल ही में इक्विटासस्माल फाइनेंस बैंक किस राज्य सरकार का भागीदार बना है ?
- महाराष्ट्र
Q. हाल ही में किस हवाई अड्डे ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2021 जीता है?
- हैदराबाद हवाई अड्डा
यह भी पढ़े GK QUESTIONS IN HINDI
Topic Wise Gk Questions Online Test
Daily Current Affairs Online Test
Topic Wise GK important Questions Quiz
- इतिहास से संबंधित प्रमुख युद्ध का ऑनलाइन टेस्ट Top 25 Gk History Questions
- Online Quiz – शासक व उनसे संबंधित अभिलेख
- अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से सम्बंधित important Questions Quiz
- RBI से सम्बंधित Most Important Questions का Online Test
- महाजनपद से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का Online Test
- UNO से सम्बंधित 15 Most Important Questions का Online Test
- 35 महत्वपूर्ण पुरुस्कारो से सम्बंधित प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट
- 67 National Film Award Most Important 15 Gk Questions
अंतिम शब्द
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो
Fb Group – Click Here
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 19 December To 26 December weekly current affairs Questions in hindi online test weekly current affairs in hindi in Pdf याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित |

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website